Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पिकअप से टकराई ट्रक, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

पिकअप से टकराई ट्रक, 5 लोगों की दर्दनाक मौत
X
उन्नाव में रविवार को मुंडन संस्कार में शामिल होने पिकअप से जा रहे लोगों को एक ट्रक टक्कर मार दी. इस घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना ट्रक का अचानक टायर फटने के कारण हुआ.
घटना माखी थाना के मेथितिकुर की है. बताया जा रहा हैं कि मरने वाले एक ही परिवार के लोग है. वहीं इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत की भी खबर है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए है.
सभी मृतकों की शिनाख्त हो गई है. मियां गंज के रहने वाले बताये जा रहे है. वहीं जिला अस्पताल में भर्ती 11 घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. डाॅक्टरों ने उन्हें कानपुर हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया है. घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है.
Next Story
Share it