एक्सिस बैंक के एटीएम से निकले चूरन वाले नोट

कानपुर -देश में प्राइवेट बैंक जनता को चूना लगाने में चूक नहीं रहे हैं। कानपुर में एक्सिस बैंक के एटीएम से कल नकली नोट निकलने से जोरदार हंगामा हो गया। एक्सिस बैंक के एटीएम से चिल्ड्रन बैंक के नोट निकलने के बाद वहां पर व्यापारियों ने बैंक में हंगामा किया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने वहां पर एटीएम को बंद करा दिया। कानपुर में कल जूही मार्बल मार्केट में एक्सिस बैंक के एटीएम से पांच सौ के दो चिल्ड्रेन बैंक (चूरन वाला) के नोट निकले। इस पर मार्बल दुकान के कर्मचारियों ने गार्ड से शिकायत की, लेकिन वह नहीं माना। व्यापारियों ने बैंक में हंगामा किया। पुलिस ने एटीएम बूथ बंद करा दिया।
मार्बल मार्केट में जगत नारायण गुप्ता के मकान के ग्राउंड फ्लोर में एक्सिस बैंक है। बैंक परिसर में ही एटीएम लगा है। कल व्यापारी टीकम चंद्र सेठिया की मार्बल की दुकान में काम करने वाले कर्मचारी आवास विकास हंसपुरम निवासी हिमांशु त्रिपाठी और डी-ब्लाक किदवई नगर निवासी रामेंद्र अवस्थी एटीएम पहुंचे।रामेंद्र ने बेटे भानू की शादी की खरीदारी करने के लिए 20 हजार रुपये निकाले। गिनने के दौरान उसमें पांच सौ का एक चूरन वाला नोट निकला। हिमांशु ने भी 10 हजार की नकदी निकाली। रामेंद्र के बताने पर उसने भी चेक किया तो नकली नोट निकला। दोनों ने वहां मौजूद गार्ड राघवेंद्र सिंह से शिकायत की, वह नहीं माना।
नकली नोट निकलने की सूचना पर व्यापारियों की भीड़ बैंक पहुंची और हंगामा किया। कंट्रोल रूम की सूचना पर जूही पुलिस पहुंची। गार्ड ने मैनेजर से बात कराई तो उन्होंने जांच कराने और सोमवार को बैंक खुलने पर नोट बदलने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। इस मामले की जांच करने के लिए देर शाम बैंक प्रबंधक और सीएमएस के प्रतिनिधि बैंक पहुंचे तो व्यापारियों की भीड़ जुट गई।
इसके बाद अवकाश के दिन मुख्यालय से बैंक खोलने का आदेश न मिलने और आडीटर के न आने से जांच नहीं होने की दलील देकर बैंक प्रबंधन लौट गया।
व्यापारियों ने एटीएम सील करने की मांग की
किदवई नगर मार्बल मार्केट व्यवस्था समिति के पदाधिकारी विजय गुप्ता और हिमांशु पाल अन्य व्यापारियों संग पहुंचे। व्यापारियों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर एटीएम सील किए जाने की मांग की।
बैंक कर्मी व नोट भरने वाली कंपनी पर पुलिस की निगाह
एटीएम मशीन में बिना बैंक या पैसा रखने वाली कंपनी के ऐसा नहीं हो सकता। बैंक प्रबंधन भी इसको मान रहा है, लेकिन इस पर तत्काल कुछ भी बोलने से कतराता रहा। इससे पहले भी बैंक पर नोट बंदी के दौरान इस बैंक में नोट बदलने के आरोप लगे थे। जिसको लेकर काफी हंगामा भी हुआ था।
सीसीटीवी फुटेज से होगी जांच
बैंक मैनेजर आनंदराज सोनी ने कहा कि बैंक के एटीएम में चूरन वाला नोट कैसे पहुंचा इसकी जानकारी नहीं है। एटीएम बूथ के सीसीटीवी फुटेज चेक कराए जाएंगे। वहीं कैश भरने वाली कंपनी के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाएगी।
तहरीर मिलने पर होगी रिपोर्ट
इंस्पेक्टर जूही अजय कुमार सेठ ने बताया कि नकली नोट निकलने की सूचना पर फोर्स भेजा गया था। हंगामा होने पर एटीएम बूथ बंद करा दिया गया है। फिलहाल अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।