Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

वैश्व महासम्मेलन में नरेश अग्रवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को कहा-तेली, जमकर हंगामा

वैश्व महासम्मेलन में नरेश अग्रवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को कहा-तेली, जमकर हंगामा
X
लखनऊ - समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी की है। लखनऊ में आज अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन में नरेश अग्रवाल के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तेली कहने पर हंगामा हो गया। नरेश अग्रवाल को तत्काल इस महासम्मेलन से बाहर भेजा गया।
लखनऊ में आज वैश्य समाज के लोगों ने सरकार को अपनी ताकत का अहसास कराने को महासम्मेलन आयोजित किया था। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन में राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल को भी आमंत्रित किया गया था। इस दौरान नरेश अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो तेली है। वह बनिया नहीं है, सिर्फ बनिया यानी वैश्य ही व्यापार कर सकता है।
नरेश अग्रवाल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इस टिप्पणी के बाद सम्मेलन में काफी हंगामा हो गया। तेली समाज के लोगों ने इस अमर्यादित टिप्पणी पर काफी नाराजगी जताई और नरेश अग्रवाल का काफी विरोध किय।
इसके बाद होटल से किसी तरह से नरेश अग्रवाल को बाहर भेजा गया। इस सम्मेलन के आयोजन नटवर गोयल ने किया है। इस बैठक में योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' भी हंगामा होने के बाद पहुंचे।
Next Story
Share it