Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रेस्टोरेंट में खाते वक़्त उसका पैर हत्यारों से टकरा गया, लाठी, डंडे और पत्थरों से पीट पीट कर हत्या कर दी

रेस्टोरेंट में खाते वक़्त उसका पैर हत्यारों से टकरा गया, लाठी, डंडे और पत्थरों से पीट पीट कर हत्या कर दी
X

इलाहाबाद : कटरा स्थित एक रेस्टोरेंट में शुक्रवार रात एक प्रतियोगी छात्र की लग्जरी गाड़ी से पहुंचे युवकों ने जमकर धुनाई की। उसे डंडे और ईंट से इतनी बेरहमी से पीटा कि वह कोमा में चला गया। शहर के एक निजी अस्पताल में उसको भर्ती कराया गया जहां रविवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित सीसीटीवी में कैद हैं, पुलिस उनकी तलाश में लगी है।

इलाहाबाद में क़ानून की पढ़ाई करने वाले एक युवक की लाठी, डंडे और पत्थरों से पीट पीट कर हत्या कर दी गई। बस इतनी सी बात पर कि रेस्टोरेंट में खाते वक़्त उसका पैर हत्यारों से टकरा गया था
प्रतापगढ़ जिले के हथिगवां निवासी दिलीप कुमार सरोज ओम गायत्री नगर में किराए पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के साथ एलएलबी की पढ़ाई भी करता था। शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे वह तीन अन्य दोस्तों को लेकर कटरा स्थित कालका रेस्टोरेंट भोजन करने पहुंचा था। कुछ ही देर में वहां लग्जरी कार से पहुंचे कुछ युवकों से उसकी झड़प हो गई। रेस्टोरेंट के अंदर मारपीट होने लगी। कुर्सियों से एक दूसरे पर हमला करने लगे। कार से पहुंचे युवकों ने दिलीप को पकड़ लिया और उसकी धुनाई शुरू कर दी। यह देख उसके साथी फरार हो गए।
सीसीटीवी में कैद फुटेज के मुताबिक, आरोपित दिलीप को घसीटते हुए रेस्टारेंट से बाहर ले गए और वहां पीटा। दिलीप अचेत हो चुका था। इसके बाद भी उस पर डंडे बरसाए और ईंट से मारा। रेस्टोरेंट संचालक अमित उपाध्याय जख्मी दिलीप को बचाने में लगा था लेकिन आरोपित उसके पेट और पैर पर डंडा बरसाते रहे। बदमाशों के फरार होने के बाद अमित ने बाइक से दिलीप को अस्पताल पहुंचाया। रविवार सुबह सिविल लाइंस स्थिति एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई। दिलीप के बड़े भाई महेश जो सांख्यिकी विभाग में तैनात हैं, ने बताया कि रेस्टारेंट में किस कारण से विवाद हुआ, उन्हें अभी पता नहीं चला है। पुलिस अज्ञात में मुकदमा दर्जकर आरोपितों की तलाश में लगी है।

Next Story
Share it