Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मंत्री मोहसिन रजा ने कहा, मुसलमानों ने भाजपा को वोट नहीं दिया

मंत्री मोहसिन रजा ने कहा, मुसलमानों ने भाजपा को वोट नहीं दिया
X
अमेठी - योगी आदित्यनाथ सरकार के हज तथा अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने साफ कहा है कि मुसलमानों ने भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं दिया है, फिर भी देश तथा उत्तर प्रदेश में भाजपा ने सरकार बना ली। अमेठी के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा कल यहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में पधारे थे। इस दौरान उनके सामने ही भाजपा के नेता वहां अमेठी की डीएम से भिड़ गए।
अमेठी के गौरीगंज के असैदापुर में पंडित दीन दयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति विद्यालय में कल सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिला प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा ने इस सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मुसलमान तो भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी केंद्र तथा प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है। अब मुसलमानों को अपनी सोच बदलनी होगी।
उन्होंने वहां पर मौजूद मुसलमानों को ऐसी सोच बदलने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि अब लोकसभा चुनाव में मुसलमान मतदाता भाजपा को वोट जरुर दें। उन्होंने कहा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश व प्रदेश में सभी वर्ग व समुदाय के साथ एक ही भावना रखते हुए विकास कार्य कर रहे है।
सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि उनकी पार्टी सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर काम करती है। विवाह समारोह में 14 मुस्लिम जोड़ों की शादी इसका प्रमाण है। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने यह कहकर विवाद भी पैदा किया कि पिछले किसी भी चुनाव में मुस्लिमों ने भाजपा को वोट नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने से मेरा खास निवेदन है कि जैसे अन्य दलों को वोट देकर जीत दिलाई है उसी प्रकार एक बार हमारे साथ दिल यानी भाजपा के साथ जुड़कर देखिए क्योंकि आप हमसे यह नहीं कह सकते हैं कि आपने हमें वोट दिया है इसकी सनद और शिनाख्त मेरे पास है कि आपने हमें वोट नहीं दिया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वो करती है। इसी कारण से भाजपा को सत्ता मिलती है। हम जादू दिखाकर किसी को मोहने वाले लोग नहीं हैं हम काम करके लोगों के दिलों को जीतते हैं। इस बार जब वोट करने के लिए जाएं तो नरेंद्र मोदी जी की योजनाओं को ध्यान में रखकर वोट करें। चार वर्ष में मोदी जी ने जो योजनाएं लागू की हैं उसका लाभ सभी को मिल रहा है।
उन्होंने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि एक बार हमसे आकर जुडि़ए आपको खुद पता चलेगा की ये पार्टी जो कहती है वो करती है क्योंकि ये आपकी पार्टी है। मोहसिन रजा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन कहा कि गरीबों को दर्द वही समझ सकता है जो उस परिवेश में पाल कर आया हो।
मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि, मोदीजी ने हमेशा कहा है कि वह 125 करोड़ लोगों के पीएम हैं। उन्होंने जो योजनाएं लांच की हैं उसका लाभ समाज के हर वर्ग को मिल रहा है। किसानों, महिलाओं, विद्यार्थी और गरीब सभी को इन सैकड़ों योजनाओं का लाभ मिल रहा है। कोई भी मोदी जी के चार वर्ष के कार्यकाल पर उंगली नहीं उठा सकता है।
अमेठी में कल मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले कुल 126 जोड़ों की शादी कराई गई। जिनमें से 15 जोड़े मुस्लिम परिवार के थे।

Next Story
Share it