प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UAE पहुंचे, क्राउन प्रिंस ने किया स्वागत
BY Anonymous10 Feb 2018 5:10 PM GMT

X
Anonymous10 Feb 2018 5:10 PM GMT
नई दिल्ली : तीन देशों की यात्रा के अंतिम दौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम यूएई पहुंच गए. यूएई पहुंचने पर प्रधानमंत्री का राजकीय सम्मान किया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान से मुलाकात की. दोनों देशों के बीच द्वीपक्षीय वार्ता भी हुई.
भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित
रविवार को प्रधानमंत्री यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. पीएम मोदी मस्कट में 'सुल्तान क़बूस मस्जिद' का भी दौरा करेंगे. इसके बाद सुल्तान कबूस स्पोर्ट कॉम्पलेक्स में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वे यहां पहले हिंदू मंदिर का भी शिलान्यास करेंगे. मस्कट में 32 लाख की जनसंख्या में लगभग 11 लाख विदेशी हैं, जिनमें से लगभग दो-तिहाई भारतीय हैं. यहां की सुल्तान कबूस मस्जिद बहुत विशाल, बहुत सुंदर मस्जिद है.
यूएई से पहले फिलिस्तीन का दौरा
यूएई आने से पहले प्रधानमंत्री फिलिस्तीन गए थे. पीएम मोदी फिलिस्तीन का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. प्रधानमंत्री की महज चार घंटे की यात्रा में भारत और फिलिस्तीन के बीच 6 अहम मुद्दों पर समझौते किए गए. इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान पीएम मोदी को फिलिस्तीन सरकार ने ग्रांड कॉलर सम्मान से सम्मानित किया. ग्रांड कॉलर फिलिस्तीन द्वारा विदेशी मेहमान को दिया जाने वाला सर्वेच्च सम्मान है.
Next Story