Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पूर्व सीएम अखिलेश ने 'पैडमैन' से जुड़ी तस्वीरें ट्विटर पर डालीं और सरकार को दिया ये संदेश

पूर्व सीएम अखिलेश ने पैडमैन से जुड़ी तस्वीरें ट्विटर पर डालीं और सरकार को दिया ये संदेश
X
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शुक्रवार (9 फरवरी) को रिलीज हुई फिल्म पैडमैन का जिक्र करते हुए दो तस्वीरें ट्विटर पर डालीं और केंद्र सरकार को संदेश दिया किया कि सेनेटरी पैड कोई लग्जरी नहीं है। आपको बता दें कि सेनेटरी पैड की आवश्यकता को देखते हुए इसे टैक्स फ्री करने की बात की जा रही है।
अखिलेश ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि 'पैडमेन' अरुणाचलम मुरुगनंतम का जीवन एक मिशन है, जिसमें सेनेटरी पैड बनाने के कारखाने की जगह देकर हमें भी योगदान करने का अवसर मिला था. आशा है उनके जीवन पर आधारित अक्षय कुमार की फिल्म सरकार तक ये संदेश पहुंचायेगी कि ये स्त्री के गरिमामय जीवन की एक आवश्यकता है, कोई लक्ज़री नहीं।
फिल्म पैडमैन ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही काफी सुर्खियां बटोर रही है। इसमें मुख्य भूमिका अभिनेता अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे ने निभाई है।
क्रिटिक्स ने भी फिल्म को काफी सराहा और कहा कि ये फिल्म सामाजिक वर्जनाओं पर बात करती है। फिल्म तमिलनाडु के अरुणाचलम् मुरुगनाथम पर आधारित है। जो कि लम्बे समय से महिलाओं को कम कीमत में सेनेटरी पैड उपलब्ध करवाने का काम कर रहे हैं। उन्हें उनकी मुहिम के लिए 2016 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है।
मुरुगनाथम को टाइम पत्रिका द्वारा विश्व की टॉप 100 प्रभावशाली शख्सियतों में शामिल किया जा चुका है।शुक्रवार को रिलीज हुई पैडमैन के रविवार तक 50 करोड़ का व्यापार कर लेने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसे दर्शकों की भी काफी सराहना मिल रही है।
Next Story
Share it