Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पीएम मोदी की अगवानी में तीन 'दुश्मन' देश हुए एक

पीएम मोदी की अगवानी में तीन दुश्मन देश हुए एक
X
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साफ तौर पर एक ग्लोबल लीडर के तौर पर विश्व में छा रहे हैं. फिलहाल पीएम मोदी 3 खाड़ी देशों फिलिस्तीन, यूएई और ओमान के दौरे पर है. हालांकि उनके दौरे के दौरान ऐसा विरला संयोग हुआ जो विश्व के किसी देश के नेता के साथ शायद ही हुआ हो.
तीन देशों के दौरे पर निकले भारतीय प्रधानमंत्री मोदी जॉर्डन के रॉयल एयरफोर्स चॉपर से फिलिस्तीन पहुंचे और उन्हें हवाई सुरक्षा देने वाला देश इजराइल था जबकि स्वागत करने वाले फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री रामी हमदल्ला थे. इस तरह अपने दौरे में पहले देश पहुंचने के दौरान ही पीएम मोदी ने तीन देशों को अपने कार्यक्रम में शामिल कर लिया. ये संयोग इसलिए खास है क्योंकि पीएम मोदी की अगवानी के लिए ये तीनों दुश्मन देश एक दूसरे के साथ आ गए जो उनके रुतबे को दिखाता है.
इतना ही नहीं फिलिस्तीन जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिलिस्तीन का सबसे बड़ा सम्मान 'ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट' भी दिया गया है.
भारत के विश्व शक्ति बनने की बात को साफ समझा जा सकता है कि इजराइल और फिलिस्तीन के बीच बिल्कुल भारत पाकिस्तान जैसे रिश्ते हैं, वहीं सन् 1948 में देश के तौर पर जन्मे इजराइल और पड़ोसी जॉर्डन के बीच भी शांति समझौता होने के पहले तक लगातार युद्ध की स्थिति बनी रही है. ऐसे में जब तीन दुश्मन देश भारत के पीएम की अगवानी में दुश्मनी भूलकर अपना प्लेन, गनशिप और नेतृत्व की तिकड़ी साथ ले आए तो उसपर गुमान करना लाजिमी है.
ऐसी उम्मीदें जताई जा रही हैं कि इजराइल-फिलिस्तीन के रिश्तों में भारत मध्यस्थ की बड़ी भूमिका निभा सकता है. फिलिस्तीन ने तो साफ तौर पर भारत से क्षेत्र में अपना दखल बढ़ाने की मांग की है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों फिलिस्तीन, यूएई और ओमान की चार दिन की यात्रा पर निकले हैं. पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान भारत और इन देशों के बीच व्यापार, निवेश, सुरक्षा, आतंकवाद के खिलाफ सहयोग, ऊर्जा समेत द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर जोर दिया जायेगा.
Next Story
Share it