डॉ राममनोहर लोहिया व्याख्यानमाला में मणेंद्र मिश्रा आमंत्रित
BY Anonymous10 Feb 2018 2:43 PM GMT

X
Anonymous10 Feb 2018 2:43 PM GMT
समाजवादी अध्ययन केंद्र के संस्थापक सिद्धार्थनगर जनपद के मुख्यालय निवासी मुरलीधर मिश्रा के पुत्र मणेंद्र मिश्रा मशाल को ग्वालियर के आईटीएम विश्वविद्यालय के चौथे डॉ राममनोहर लोहिया व्याख्यानमाला में शामिल होने का आमंत्रण मिला है।इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि भारत के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविन्द हैं जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश और हरियाणा के राज्यपाल क्रमशः श्रीमती आनंदी बेन पटेल एवं प्रो कप्तान सिंह सोलंकी के साथ बिहार और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री क्रमशः नीतीश कुमार और शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे।
इसके पूर्व भी पहले डॉ राममनोहर लोहिया व्याख्यानमाला जिसमें मुख्यअतिथि तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ हामिद अंसारी एवं दूसरे आयोजन के मुख्यअतिथि गृहमंत्री राजनाथ सिंह कार्यक्रम में मणेंद्र मिश्रा को आमंत्रित किया जा चुका है।
जनपद निवासी मणेंद्र मिश्रा उत्तर प्रदेश के सर्वोच्च सम्मान यशभारती से सम्मानित हैं।इसके अतिरिक्त पूर्वोत्तर के संस्कृति संस्थान का शोधकार्य सम्मान,नेशनल बुक ट्रस्ट का लेखकीय सम्मान,इलाहाबाद यूनिवर्सिटी यूनियन द्वारा शहीद लाल पद्मधर सम्मान सहित अन्य प्रदेशों में समाजवादी लेखन के लिए सम्मानित हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय और भारतीय जनसंचार संस्थान से मानवशास्त्र,मानवाधिकार, जर्मन भाषा एवं पत्रकारिता की पढ़ाई करके पिछले एक दशक से भी अधिक समय से लगातार समाजवादी विचारधारा पर लिखते हुए उनकी अब तक 14 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और आठ सौ से अधिक लेख विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।खासी जनजाति पर लघुशोध कार्य के लिए उनका शोधपत्र इंग्लैंड के मेनचेस्टर यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में शामिल हुआ था।मणेंद्र मिश्रा प्रख्यात समाजवादी विचारक बृजभूषण तिवारी के राज्यसभा में निजी सचिव एवं उत्तर प्रदेश में पिछले विधानसभा में स्पीकर रहे माता प्रसाद पांडेय के मीडिया प्रभारी रहे हैं।वर्तमान में मणेंद्र मिश्रा समाजवादी अध्ययन केंद्र सिद्धार्थनगर के संस्थापक के रूप में अनेक समाजवादी विचारधारा पर आधारित कार्यक्रमों के माध्यम से लगातार संलग्न हैं।
Next Story