पीस पार्टी और निषाद दल मिलकर लड़ेंगे गोरखपुर-फूलपुर उपचुनाव
BY Anonymous10 Feb 2018 2:35 PM GMT

X
Anonymous10 Feb 2018 2:35 PM GMT
लखनऊ -प्रदेश में अब पीस पार्टी व निषाद दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे। इसकी शुरुआत लोकसभा के उपचुनाव से होगी। इसमें गोरखपुर व फूलपुर सीट के लिए दोनों दल साझा उम्मीदवार उतारेंगे। यह घोषणा शनिवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित पीस पार्टी के उलमा सम्मेलन में की गई। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद ने कहा कि मुसलमानों व निषादों की बीमारी एक जैसी है इसलिए इलाज भी एक जैसा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक होकर ही दुश्मन से लड़ा जा सकता है। इसकी शुरुआत उपचुनाव से की जायेगी। इसके बाद 2019 का लोकसभा चुनाव भी साथ लड़ेंगे।
Next Story