Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

डीजीपी ओपी सिंह ने नोएडा एनकाउंटर पर जताई नाराजगी

डीजीपी ओपी सिंह ने नोएडा एनकाउंटर पर जताई नाराजगी
X

यूपी के नौ जिलों की कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक करने के लिए शनिवार को यूपी के डीजीपी ओपी सिंह मेरठ पहुंचे. जहां बैठक के बाद उन्होंने नोएडा एनकाउंटर पर नाराजगी जताई. उन्होंने नोएडा मामले को पुलिस का क्रैक डाउन बताया. हालांकि कई अन्य एनकाउंटर पर पुलिस की तारीफ की. इस मौके पर डीजीपी ने कहा कि मेरा खौफ इसलिए नहीं होना चाहिए कि मैं अत्याचारी हूं. जनता के लिए पुलिस मित्र है लेकिन अपराधियों के खिलाफ पुलिस काम करती रहेगी.

यह सच है कि संसाधन कम है. उसे बढ़ाया जाएगा. थाना क्षेत्रों में जो घटनाएं हो रही हैं उन पर अंकुश लगाया जा रहा है. अपराधी जो भी हों, उसे बख्शा नहीं जाएगा. जो समाज में अराजकता फैलाएगा, मारा जाएगा. डीजीपी ने कहा कि यूपी 100 का रिस्पांस टाइम 14 मिनट 56 सैकेंड कर दिया. उन्होंने बताया कि यूपी 100 में 200 मोटरसाइकिल शामिल की जा रही है. यूपी 100 पुलिस का रिस्पांस टाइम 23 मिनट से घटाकर 14 मिनट 56 सैकेंड कर दिया गया है.

उन्होंने त्वरित कार्यवाई का निर्देश दिया. कमिश्नर व्यवस्था के संबंध में जल्द ही नीति बनाकर शासन को अवगत करा दिया जाएगा. शिकायतकर्ता को एसएमएस से मिलेगी कार्रवाई की सूचना डीजीपी बोले, पुलिस का अपराधियों के खिलाफ क्रैक डाउन जल्द जारी होगा. उन्होंने बताया कि मेरठ जोन पुलिस की अपराधियों के खिलाफ कार्यवाई में सबसे आगे है. पुलिस पर गोली चलाने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. वहीं शिकायत पर शिकायतकर्ता को एसएमएस से कार्रवाई की सूचना मिलेगी.

Next Story
Share it