Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सीडीओ के निरीक्षण में ग्राम विकास अधिकारी पर गिरी गाज गंदगी के ढेर देख किया सस्पेंड

सीडीओ के निरीक्षण में  ग्राम विकास अधिकारी पर गिरी गाज गंदगी के ढेर देख  किया सस्पेंड
X
मुरादाबाद बिलारी रुस्तम नगर सहसपुर में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत उन्होंने 2016 के बने शौचालयों का निरीक्षण किया तो उसमें काफी अनियमितताएं पाई गई एवं गंदगी के ढेर लगे देख ग्राम विकास अधिकारी रामप्रकाश सिंह पर भड़क गई और तत्काल प्रभाव से उनके सभी वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए और मौके पर ही तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के निर्देश वीडियो सुधा आर्य को दिए इस दौरान सी डियर सी इंदुमती ने बताया कि अब से ढाई माह पूर्व निरीक्षण के दौरान उन्होंने शौचालय को बंद एवं गंदगी के अपार ढेर देखकर ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिए थे कि अगली बार जब वह निरीक्षण करने आए तब उनको उक्त शौचालय चालू हालत में और गंदगी के लगे ढेरों की सफाई मिलनी चाहिए परंतु ग्राम विकास अधिकारी राम प्रकाश सिंह ने उनके निर्देश पर कोई अमल नहीं किया जिससे वह भड़क गई और तत्काल प्रभाव से उनके सारे अधिकार सीज कर सस्पेंड कर दिया साथ ही साथ वीडियो एवं वीडियो को जांच कर आख्या देने के बाद FIR दर्ज कराने की भी बात कही है इस दौरान रुस्तम नगर सहसपुर में कई महिलाएं भी सीडीओ के समक्ष मैला ढोने के मानदेय न मिलने जैसे अपनी विभिन्न समस्या लेकर आ गई जिसको उन्होंने समाधान करने का भी आश्वासन दिया... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story
Share it