Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अन्ना हजारे ने राष्ट्रीय समन्वय समिति के सदस्य लिए बिलारी के डॉ राकेश रफीक को मनोनीत किया

अन्ना हजारे ने राष्ट्रीय  समन्वय समिति के सदस्य लिए बिलारी के डॉ राकेश रफीक को मनोनीत किया
X
मुरादाबाद बिलारी। भ्रष्टाचार विरोधी जन आंदोलन न्यास के तत्वधान में देश के महान समाजसेवी अन्ना हजारे द्वारा 23 मार्च से दिल्ली में सत्याग्रह प्रारंभ किया जा रहा है इस जनांदोलन के लिए राष्ट्रीय समन्वय समिति का गठन किया गया है जिसमें बिलारी के समाजसेवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज के प्राचार्य बुद्धिजीवी डॉ राकेश रफीक को स्थान मिला है इसका नियुक्ति पत्र समाजसेवी अन्ना हजारे द्वारा डॉ राकेश रफीक को जारी किया गया है इसकी विस्तार से जानकारी एक कोर ग्रुप के साथियों को देते हुए डॉ राकेश रफीक ने बताया कि राष्ट्रीय समन्वय समिति में देश भर से ऐसे समाजसेवियों को स्वयं अन्ना हजारे द्वारा नियुक्त किया जा रहा है जो जन आंदोलन में एक स्वयंसेवी कार्यकर्ता के रूप में तन मन धन से पूरे समर्पित भाव से कार्य करने को तैयार हैं तथा क्षमता रखते हैं राष्ट्रीय समन्वय समिति का दायित्व 23 मार्च के दिल्ली जन आंदोलन के संयोजन नियोजन रणनीति व्यवस्थित करने का होगा इसके लिए देशभर से 10 से 15 समाज सेवी का चयन किए जाने की कार्य योजना है यहां डाक बंगले के निकट स्थित ग्रीन वैली में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि मुरादाबाद मंडल के समाजसेवियों की बैठक मैं एक जन आंदोलन की सफलता के लिए टीम बनाकर जिम्मेदारी सौंपने की शुरुआत होगी फिर प्रदेश के अन्य मंडलों में इस तरह की टीम गठित की जाएगी मुरादाबाद मंडल की बैठक 11 फरवरी को 2:00 बजे दोपहर बिलारी के ग्रीन वैली में होगी आज के गांधी अन्ना हजारे द्वारा आगे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसको पूरी जिम्मेदारी से निभाया जाएगा इस बैठक में मुख्य रूप से रंजीत सिंह मोहम्मद आसिफ कमल एडवोकेट इरशाद हुसैन आदि सहित अनेको मौजूद रहे।.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story
Share it