गाजियाबाद से बिहार जा रहा परिवार, एक्सप्रेस-वे पर हादसे का शिकार
BY Anonymous10 Feb 2018 12:51 PM GMT

X
Anonymous10 Feb 2018 12:51 PM GMT
कानपुर- गाजियाबाद से बिहार जा रहा एक परिवार शनिवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसे का शिकार हो गया। तेज रफ़्तार कार डिवाइडर से टकरा गई, हादसे में कार में सवार सभी पांच लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिहार के लालगढ़ निवासी जितेंद्र सिंह, गाजियाबाद के 245 शक्ति खण्ड, इंदिरापुरम में परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार को वह अपनी कार से परिवार के साथ बिहार जा रहे थे। तालग्राम के पास अमोलर अंडरपास 181 के करीब उनकी तेज़ रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार में बैठे जितेंद्र सिंह, पत्नी रेनू व सात माह की बेटी सुष्मिता के अलावा साथ में ही सफर कर रहे संजीव सिंह व उनकी पत्नी प्रीति भी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। हादसा को देख कर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है।
Next Story