ट्रक में गोवंश देख भड़के ग्रामीण, आग लगाने की कोशिश
BY Anonymous10 Feb 2018 12:07 PM GMT

X
Anonymous10 Feb 2018 12:07 PM GMT
मथुरा के चौमुहां में गोवंश से भरा ट्रक पकड़े जाने पर ग्रामीण नाराज हो गए। इन लोगों ने हाईवे जाम कर ट्रक में आग लगाने की कोशिश की। चौमुहां में नेशनल हाईवे पर मथुरा से हरियाणा जा रहे ट्रक में करीब दो दर्जन गोवंश ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने पकड़ लिए। इसके बाद सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण हाईवे पर पहुंच गए और ट्रक से से गोवंश उतार कर हाईवे जाम कर दिया। पुलिस के समझाने का भी ग्रामीणों पर कोई असर नहीं हुआ और आक्रोशित ग्रामीण ट्रक में आग लगाने पर उतारू हो गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि डायल 100 गाड़ी ने ट्रक को रुकवा लिया था और एक सिपाही गाड़ी में बैठकर गाड़ी को साइड में लगवा रहा था तभी गाड़ी में बैठे गोतस्करों ने सिपाही पर हमला बोल दिया। गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया सिपाही के चिल्लाने पर ग्रामीणों ने गाड़ी को घेर लिया और तीन गोतस्करों को दबोच लिया। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी श्रवण कुमार सिंह व एसडीएम छाता राजेंद्र पैंसिया ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अपराधियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी। इस दौरान तीन गौ तस्करों को पकड़ लिया गया। वहीं एक मौके का फायदा उठा कर भाग गया।
Next Story