बेटे को पढ़ाई के लिए डांटा तो घर छोड़कर भागा
BY Anonymous10 Feb 2018 12:01 PM GMT

X
Anonymous10 Feb 2018 12:01 PM GMT
मुरादाबाद बिलारी। कोतवाली क्षेत्र के गांव ग्वाल खेड़ा निवासी सुखबीर पुत्र भदई ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि शुक्रवार की दोपहर उसने अपने बेटे 13 वर्षीय अमन को पढ़ने के लिए डांटा तो वह घर से फरार हो गया। रिश्तेदारियों में फोन करने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका। शनिवार को पिता सुखबीर ने गुमशुदगी दर्ज को तहरीर दी है।
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी
Next Story