Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

महिला, बच्चों को बचाने में जवान शहीद

महिला, बच्चों को बचाने में जवान शहीद
X

जम्मू -सुंजवान आर्मी कैंप पर आतंकी हमले में सेना फूंक-फूंककर ऑपरेशन चला रही है। इस हमले में बच्चों और महिलाओं को बचाने के दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया है जबकि 6 अन्य घायल हैं। सेना ने बताया कि आतंकियों के खात्मे में इसलिए भी वक्त लग रहा है क्योंकि आतंकी सेना के फैमिली क्वॉर्टर में घुस गए हैं। सेना ने शनिवार को इस ऑपरेशन की जानकारी दी कि आतंकियों को घेर लिया गया है। आतंकियों से निपटने के लिए पैरा कमांडो की टीम भी आर्मी कैंप पहुंच चुकी है।

सेना के एक अधिकारी ने यहां बताया कि अभी ऑपरेशन जारी है। उन्होंने कहा कि आतंकियों के खिलाफ सेना सावधानीपूर्वक तरीके से ऑपरेशन को अंजाम दे रही है ताकि नुकसान को कम किया जा सके। सैन्य अधिकारी ने बताया कि बच्चों और महिलाओं को बचाने के दौरान ही जेसीओ एम अशरफ मीर शहीद हो गए। अधिकारी ने कहा कि आतंकियों को अलग-थलग किया जा चुका है और सेना अंतिम ऑपरेशन की तैयारी कर रही है।

गौरतलब है कि सुंजवान आर्मी कैंप में शनिवार तड़के 5 बजे के करीब 4 से 5 हथियारबंद आतंकी घुस गए थे।आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में सैनिकों के साथ अब पैरा कमांडोज भी शामिल हो गए हैं। ये आतंकवादी जेसीओ क्वॉर्टर में भी घुसने में कामयाब हो गए थे। भारतीय जवान अब आतंकवादियों की तलाश के लिए हर कमरे की छानबीन कर रहे हैं। हमले के फौरन बाद उधमपुर से IAF के पैरा कमांडोज को जम्मू एयरलिफ्ट किया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह इस हमले पर नजर रखे हुए हैं। राजनाथ ने कहा, 'हम इस हमले पर पैनी नजर रखे हुए हैं। हमारे जवान बहादुरी से आतंकियों का मुकाबला कर रहे हैं।' उधर, इस हमले को लेकर आर्मी चीफ बिपिन रावत ने रक्षा मंत्री को जानकारी दी है। केंद्र की इस हमले पर पूरी नजर है। राज्य के डीजीपी ने केंद्रीय गृह मंत्री को हालात की जानकारी दी है।

Next Story
Share it