रेलवे ट्रैक पर मिली युवती की लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस
BY Anonymous10 Feb 2018 9:22 AM GMT

X
Anonymous10 Feb 2018 9:22 AM GMT
गोरखपुर : शनिवार को रेलवे ट्रैक से युवती की लाश मिलने से सनसनी मच गई. युवती के गले पर रस्सी से कसे जाने के गहरे निशान मिले है. साथ ही युवती के दोनों हाथ के पंजे में कटे मिले हैं. ऐसे में हत्या के बाद शव को ट्रैक पर फेंके जाने की आशंका जतायी गयी है. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
साथ ही अज्ञात शव की शिनाख्त में पुलिस जुट गयी है. मामला खोराबार थाना के कुस्मही जंगल का है. जहां रेलवे ट्रैक से अज्ञात युवती की लाश मिली है. शव को देखकर हत्या की आशंका जतायी जा रही है. वहीं हत्या को सुसाइड में दिखाने को लेकर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंके जाने की आशंका जतायी जा रही है.
फिलहाल पुलिस ने युवती के अज्ञात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेजा है. साथ ही अज्ञात शव की शिनाख्त की जा रही है. वहीं शव को देखे जाने के बाद पुलिस को सूचना देने वाले ट्रैकमैन मुकेश कुमार ने भी हत्या के बाद शव को ट्रैक पर फेंके जाने की आशंका जतायी है. फिलहाल इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या की असल वजह का पता चल पायेगा.
Next Story