Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

झोलाछाप डाॅक्टरों पर बड़ी कार्रवाई, 73 क्लिनिक सील

झोलाछाप डाॅक्टरों पर बड़ी कार्रवाई, 73 क्लिनिक सील
X

उन्नाव : बांगरमऊ में 76 लोगों के एचआईवी पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. मामला सामने आने के बाद डीएम ने एक कमेठी गठित करके ऐसे झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए थे. इसी कड़ी में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए जिले में अवैध रूप से चल रहे 73 झोलाछाप क्लिनिकों को सील किया गया है. वहीं ऐसे झोलाछाप डाॅक्टरों के खिलाफ प्रशासन ने एफआईआर भी दर्ज करवाया है. जिला प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई के बाद फर्जी डाॅक्टरों में हड़कंप मच गया है.

वहीं बांगरमऊ के सीएमएस का कहना है कि पिछले साल भी एचआईवी स्क्रीन कैंप लगे थें, जिसमें 13 लोग पॉजिटिव पाए गए थे. इस साल भी 25 मरीज पाए गए हैं. हालांकि सीएमएस झोलाछाप डॉक्टर को ही दोषी नहीं मानते. दबी जुबान में वेश्यावृत्ति की बात भी स्वीकार करते हैं, लेकिन कैमरे के सामने नहीं बोलते. यह जरुर है कि स्वास्थ्य महकमें में व्याप्त भ्रष्टाचार को स्वीकारते हैं.

गौरतलब है कि राजेंद्र यादव पिछले दस साल से बांगरमऊ के आस-पास के 40 गांवों में इलाज करता आ रहा है. कहा जा रहा है कि एचआईवी संक्रमित लोगों की संख्या और भी ज्यादा हो सकती है.

इस बीच एचआईवी के मामले सामने आने के बाद ग्रामीणों ने गांव के सभी लोगों की जांच करवाने की मांग की है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि मामले में हर बिंदु से जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Next Story
Share it