Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

डीजीपी ओपी सिंह ने बैठक में विलंब से पहुंचे एसएपी नोएडा को किया बाहर

डीजीपी ओपी सिंह ने बैठक में विलंब से पहुंचे एसएपी नोएडा को किया बाहर
X
मेरठ - उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह को पुलिस में अनुशासनहीनता जरा भी बर्दाश्त नहीं है। मेरठ में आज पुलिस लाइन में मेरठ जोन की बैठक के दौरान विलंब से पहुंचे एसएसपी नोएडा को उन्होंने बैठक हाल में प्रवेश से मना कर दिया।
पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह आज मेरठ पुलिस लाइन में मेरठ जोन के आला पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंचे थे। इससे पहले उनको सलामी दी गई। अनुशासन को लेकर बेहद गंभीर माने जाने वाले ओपी सिंह ने आज इसका बड़ा उदाहरण भी दिया ।
उन्होंने बैठक में विलंब से पहुंचे नोएडा के एसएसपी लव कुमार को बैठक हाल के बाहर ही रोकने का आदेश दिया। डीजीपी के आइपीएस अधिकारी के खिलाफ इस एक्शन के बाद वहां पर अन्य सहम से गए।
इससे पहले पुलिस लाइन में एक युवक ने नौकरी पाने के लिए उनके पांव तक पकड़े। जिसको एसएसपी मेरठ मंजिल सैनी ने अन्य सहयोगियों के साथ किसी तरह से दूर किया। युवक के इस तरह से पैर पकडऩे की घटना से डीजीपी काफी नाराज हो गए। इससे पहले डीजीपी ओपी सिंह को मेरठ पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
Next Story
Share it