Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आजम खां और उनके बेटे को 24 घंटे में जान से मारने की धमकी

आजम खां और उनके बेटे को 24 घंटे में जान से मारने की धमकी
X
स्वार से सपा विधायक अब्दुल्ला आजम खां को इंटरनेशनल कॉल से धमकी मिली है। फोन करने वाले ने अब्दुल्ला और उनके पिता पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां को 24 घंटे में जान से मारने की धमकी दी है। विधायक की ओर से तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
विधायक अब्दुल्ला आजम ने तहरीर में बताया है कि, गुरुवार रात से शुक्रवार दोपहर तक उनके मोबाइल फोन पर अलग-अलग इंटरनेशनल नंबरों से कई बार धमकी भरी कॉल आई। विधायक ने इस मामले में गंज कोतवाली में तहरीर दी है। विधायक का आरोप है कि पहले भी उन्हें और उनके परिवार को धमकी दी गई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। इस बार अगर उनकी शिकायत गंभीरता से नहीं ली गई तो वह विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत करेंगे। उधर, एसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि विधायक और उनके पिता को इंटरनेशनल कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी की तहरीर आई है। रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी।
Next Story
Share it