Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कई जिलों के सीएमओ बदले

कई जिलों के सीएमओ बदले
X
लखनऊ : स्वास्थ्य विभाग ने लखनऊ के टीबी अस्पताल से पूर्व में ललितपुर के जिला अस्पताल भेजे गए संयुक्त निदेशक ग्रेड के चिकित्साधिकारी डॉ.नरेंद्र अग्रवाल का यह स्थानांतरण निरस्त करते हुए उन्हें लखनऊ का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया है। इसी तरह प्रतापगढ़ के सीएमओ डॉ.राजकुमार नैय्यर को सीतापुर का सीएमओ बनाया गया है। इसी क्रम में इलाहाबाद के सीएमओ डॉ.आलोक वर्मा को जिला अस्पताल आजमगढ़ रवाना किया गया है, जबकि लखनऊ के सीएमओ डॉ.गिरिजाशंकर बाजपेयी को इसी पद पर इलाहाबाद भेजा गया है। इसके अलावा लखनऊ के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.धीरेंद्र कुमार चौधरी और जिला कुष्ठ अधिकारी लखनऊ डॉ.प्रमोद कुमार अग्रवाल को स्वास्थ्य महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक के पदों पर स्थानांतरित किया गया है।
Next Story
Share it