रूटीन चेक-अप के बाद लीलावती हॉस्पिटल से निकले
BY Anonymous9 Feb 2018 5:30 PM GMT

X
Anonymous9 Feb 2018 5:30 PM GMT
बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. आ रही खबरों के मुताबिक गैस्ट्रिक प्रॉब्लम की वजह से अमिताभ को दिक्कत हो रही थी.
हालांकि, रात करीब साढ़े नौ बजे वह अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए और अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ घर चले गए. अभी तक डॉक्टर्स और फैमिली की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
अमिताभ बच्चन साल 2012 में भी सर्जरी की वजह से 12 दिन के लिए हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे. अमिताभ को लीवर से जुड़ी समस्याएं हैं.
आंतें भी कमजोर
कुछ साल पहले उनकी एबडोमिनल सर्जरी भी हुई थी. साल 2005 में उनके पेट में तेज दर्द हुआ. तब अंदाजा लगाया गया कि ये गेस्ट्रो संबंधी समस्या है, लेकिन चेकअप में सामने आया कि उन्हें इंटेस्टाइन संबंधी समस्या है. डॉक्टरों का कहना था कि अगर इस समस्या का समय रहते उपाय न किया जाए, तो ये घातक साबित हो सकती है. इस बीमारी में छोटी और बड़ी आंत कमजोर हो जाती है और उसमें सूजन आ जाती है. बच्चन को इसका ऑपरेशन कराना पड़ा. इसके लिए वह दो महीने अस्पताल में रहे थे.
Next Story