विश्वनाथ मंदिर मार्ग पर उफनाया सीवर
BY Anonymous9 Feb 2018 2:13 PM GMT

X
Anonymous9 Feb 2018 2:13 PM GMT
महाशिवरात्रि पर्व की तैयारी को लेकर शुरू नगर निगम व जिला प्रशासन की कवायद शुक्रवार को फेल नजर आयी। काशी विश्वनाथ मंदिर को जाने वाले मार्ग पर कोतवालपुरा के पास गलियों में सुबह से सीवर बहता रहा। इससे देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन-पूजन करने के लिए गंदे पानी में होकर जाना पड़ा। दोपहर में पहुंचे जलकलकर्मियों ने बांस की फरेटी से नाले की सफाई करने के बाद सीवर की निकासी हो सकी।
काशी विश्वनाथ मंदिर को केंद्र मानकर शहर में स्मार्ट सिटी, हृदय, जायका, विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर, आईपीडीएस सहित आधा दर्जन केंद्रीय परियोनजाओं से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। लेकिन मूलभूत सुविधाओं के विकास व क्रियान्वयन में कोई सुधार नहीं दिख रहा है। जिसका नतीजा है कि शुक्रवार को विश्वनाथ मंदिर मार्ग पर सीवर ओवरफ्लो हुआ। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि विश्वनाथ मंदिर जैसे महत्वपूर्ण इलाका होने के बावजूद साफ-सफाई व सीवर की समस्याओं से आसपास की गलियों को जूझना पड़ता। मंदिर से सटे साक्षी विनायक गली, अपारनाथ मठ के पास, मीरघाट, लाहौरी टोला, ब्रह्मनाल आदि मुहल्ले व गलियों में आए दिन जूझना पड़ता है। गोपाल केशरी ने बताया कि गलियों में सफाई वीआईपी दौरे और विशेष आयोजन व पर्व त्योहारों पर ही संतोषजनक मिलती है।
चार दिन बाद महाशिवरात्रि पर उमड़ते हैं लाखों श्रद्धालु
13 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर विश्वनाथ मंदिर में भगवान शंकर का विशेष शृंगार के साथ ही उनका विवाह भी पार्वती से होता है। इस आयोजन को देखने के लिए देश के साथ विदेश श्रद्धालु पहुंचते हैं। लेकिन नगर निगम व जिला प्रशासन की तैयारी न के बराबर दिख रही है।
Next Story