Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > हजारों अभ्यर्थी सर्वर डाउन होने से नहीं भर पाए सहायक अध्यापक परीक्षा फॉर्म
हजारों अभ्यर्थी सर्वर डाउन होने से नहीं भर पाए सहायक अध्यापक परीक्षा फॉर्म
BY Anonymous9 Feb 2018 1:58 PM GMT

X
Anonymous9 Feb 2018 1:58 PM GMT
जेपी यादव
मड़ियाहूँ (जौनपुर)। कई सालों से सहायक अध्यापक बनने की आस मन में लिए हजारों अभ्यर्थियों के सपने उस वक्त टूट गए जब सहायक अध्यापक की परीक्षा के फॉर्म भरने के अंतिम दो दिन सर्वर ही डाउन हो गया। हजारों अभ्यर्थी अंतिम दिन यानि सोमवार वको देर शाम तक फॉर्म भरने का इंतजार करते रहे लेकिन सर्वर डाउन रहने से ये सभी फॉर्म भरने से वंचित रह गए।
रविवार को भी कमोबेश यही स्थिति बनी रही। दोपहर की शुरूआत से ही सर्वर डाउन रहने की समस्या शुरू हुई जो कि सोमवार को देर शाम तक बनी रही। इस वजह से आवेदन करने की अंतिम तिथि के दिन हजारों अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाए।
सहायक अध्यापक परीक्षा का फार्म भर रहे कासमास कम्पूटर इंस्टीट्यूट के एचओडी ओम प्रकाश वे बताया की चार फरवरी और पाँच फरवरी को रजिस्टेंशन तक जल्दी नहीं हो रहा था। एक फार्म भरने में आधे- आधे घंटे लग जा रहे थे। समस्या के बारे में जाना तो उनका कहना था रजिस्टेंशन ही नहीं हो पा रहा था। जिसकी वजह से आवेदन नहीं कर पा रहे थे। बाद में जब समस्या सुलझी तो सर्वर डाउन रहने के चलते व समय समाप्त होने के कारण सहायक अध्यापक भर्ती के लिए कई लोगों ने आवेदन नहीं कर पाए। कविता पटेल अपने भाई की भर रही थी। उनका कहना है। कि लेकिन बड़ी मशक्कत के बाद भी आवेदन नहीं भर पाए,आवेदन करने से चूक जाने के कारण अत्यधिक चिंतित है।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक बनने को ताबड़तोड़ आवेदन हुए। फिर भी की छूट गये है। ऑनलाइन आवेदन शुरू होने के महज आठ दिनों में ही एक लाख 15 हजार 177 अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया है। यह संख्या अभी और बढ़ेगी, क्योंकि पंजीकरण कराने के लिए पांच फरवरी तक का समय था, जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख नौ फरवरी है। परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा 12 मार्च को होनी है। 68500 शिक्षकों की भर्ती के लिए बीते 25 जनवरी अपरान्ह से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। इसमें वही अभ्यर्थी दावेदारी कर सकते हैं, जो टीईटी उत्तीर्ण और प्रशिक्षित हैं।
Next Story