Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्लेटफार्म तक सीमित नहीं जीआरपीः बदमाशों के घर में घुसकर होगी कार्रवाई : एडीजी

प्लेटफार्म तक सीमित नहीं जीआरपीः बदमाशों के घर में घुसकर होगी कार्रवाई : एडीजी
X
गोरखपुर - एडीजी रेलवे बीके मौर्य ने कहा कि जीआरपी अब खुद को प्लेटफार्म तक सीमित नहीं रखेगी। अपितु बदमाशों के घर में घुसकर कार्रवाई भी करेगी। पूरे प्रदेश में सक्रिय बदमाशों को चिह्नित कराया जा रहा है। होली पर्व को देखते हुए जहरखुरानों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एडीजी रेलवे शुक्रवार को गोरखपुर जीआरपी थाने का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चोरी, लूट, जहरखुरानी करने वाले बदमाशों को सुधारने के लिए पहले तो जीआरपी उनकी काउंसलिंग करा रही है।
एडीजी ने कहा कि ट्रेनों में अपराध रोकने के लिए एसपी रेलवे, सीओ और थानेदारों को सुझाव दिया गया है कि नियमित अंतराल पर वे स्टेशन पर जाकर यात्रियों से वार्ता करते रहें। उनकी परेशानी पूछें और मौके पर ही उसका समाधान भी कराएं। ट्रेनों के स्कॉर्ट में चलने वाले करने वाले सिपाही एसी कोच में भी जाएं। सीट से अधिक यात्री मिलने पर रोजाना इसकी रिपोर्ट दें। महीने के आखिरी में यह रिपोर्ट डीआरएम को भेजी जाएगी। इससे जीआरपी की संपूर्ण कार्य प्रणाली का भी पता चलेगा और व्यवस्था पारदर्शी बन सकेगी।
Next Story
Share it