24 यात्रियों को ले जा रही रोडवेज बस नेशनल हाईवे पर आग का गोला बनी
BY Anonymous9 Feb 2018 12:47 PM GMT

X
Anonymous9 Feb 2018 12:47 PM GMT
शाहजहांपुर - राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा रहे यात्री आज कुछ समय के लिए सड़क किनारे ठिठक गए। उनके सामने सामने धुंए का गुबार और आग का दहकता गोला नजर आया। दरअसल, करीब 24 यात्रियों को ले जा रही एक बस यहां अचानक जलने लगी। यात्री इससे कूदकर भागने लगे। शेष को सुरक्षित निकाल लिया गया। फिलहाल किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है।
जानकारी के मुताबिक मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 24 पर बरेली जा रही रोडवेज की बस में आग लगी। आग में पूरी तरह जली रोडवेज बस के सभी 24 यात्री सुरक्षित है । आग को बुझाते समय दमकल के पुलिस कांस्टेबिल मोहम्मद सगीर घायल हो गए । उसका निकट के अस्पताल में उपचार कराया गया।
Next Story