Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > कासगंज घटना को लेकर विधान परिष में भी हंगामा... सपा विधायकों ने धरना दिया
कासगंज घटना को लेकर विधान परिष में भी हंगामा... सपा विधायकों ने धरना दिया
BY Anonymous9 Feb 2018 10:16 AM GMT

X
Anonymous9 Feb 2018 10:16 AM GMT
लखनऊ- कासगंज घटना को लेकर विधान परिषद में सपा और सत्ता पक्ष में जमकर तकरार हुई। इस दौरान सपा सदस्यों ने कासगंज घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग की। सभापति के आसन के सामने पहुंचकर नारेबाजी करते रहे। इस चक्कर में परिषद की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। इसके बाद सभापति ने विधान परिषद के स्थगन की समय सीमा 15 मिनट के लिए और बढ़ा दी। विधानसभा में कासगंज मुद्दे को लेकर सपा का वेल में धरना, सदन आधा घण्टे के लिये स्थगित। दोपहर 1.45 बजे विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होते ही सपा सदस्यों ने फिर सदन के वेल में हंगामा शुरू किया । सभापति ने विधान परिषद की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित कर दी।
इसके पहले कल विधानसभा मंडप के अंदर विपक्ष के जोरदार हंगामे, नारेबाजी और कागज के गोले फेंके जाने की पुरजोर कोशिशों से निस्तब्ध और अविचलित राज्यपाल ने तकरीबन एक घंटा 26 मिनट में दोनों सदनों के सदस्यों के समक्ष पूरा अभिभाषण पढ़ा। अभिभाषण पढऩे के बाद जब वह मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, विधान परिषद सभापति और दोनों उप मुख्यमंत्रियों के साथ विधानसभा मंडप से बाहर निकले तो उनके चेहरे पर गर्वीली मुस्कान तैर रही थी। इससे पहले विधानभवन के लिए प्रस्थान करने से पूर्व राजभवन में राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
Next Story




