Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > हरदोई मे हाईस्कूल अग्रेजी का प्रश्नपत्र आउट,85परीक्षा केन्द्रों पर बदले प्रश्नपत्रो से करायीगयी परीक्षा,पेपर आउट करने पर तीन लोगो पर मुकदमा दर्ज
हरदोई मे हाईस्कूल अग्रेजी का प्रश्नपत्र आउट,85परीक्षा केन्द्रों पर बदले प्रश्नपत्रो से करायीगयी परीक्षा,पेपर आउट करने पर तीन लोगो पर मुकदमा दर्ज
BY Anonymous9 Feb 2018 6:15 AM GMT

X
Anonymous9 Feb 2018 6:15 AM GMT
हरदोई (लक्ष्मीकांत पाठक) शासन व प्रशासन के नकल विहीन परीक्षा कराने के दावो व तैयारियों को धता बताकर नकल माफियाओं का का खेल लगातार जारी है ।कही प्रश्नपत्रो के गायब हो जाना,कही प्रश्नपत्रो के बण्डल खुले मिलना जैसी गतिविधियों से स्पष्ट है कि नकलमाफिआ कितने निरकुश व निडर है।बण्डल गायब होने के प्रकरण मे 6लोग पहले ही जेल भेजे जा चुके है। जिले के जिलाधिकारी पुलकित खरे ने नकल विहीन परीक्षा कराने हेतु अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। साथ ही शासन भी अपनी पूरी ताकत नकलविहीन परीक्षा पर लगाये हुये है इसी क्रम मे 6फरवरी को औचक निरीक्षण करने के लिये डिप्टी सीएम व माध्यमिक शिक्षा मन्त्री डा. दिनेश शर्मा ने अपना उडनखटोला हरदोई के पुलिस लाइन मे उतारा और ताबडतोड छापेमारी कर दर्जनों परीक्षा केन्द्र की हकीकत जानने का प्रयास किया ।परीक्षा व्यवस्था देख काफी सन्तुष्ट नजर आये ।लेकिन साहब ये हरदोई के नकलमाफिआ है जिन्होने नकल की दम पर अकूत सम्पत्ति अर्जित कर करोडो के बारे न्यारे किये है। हरदोई मे नकल की मण्डी चलती रही है।जिसे रोकना इतना आसान काम नही है मुकदमा और जेल को लोग डरते नही है शायद तभी ये नकल माफिया शासन ,प्रशासन के आदेश निर्देश ताक पर रख नकल कराने की जुगत मे रात दिन एक किये हुये है। नकल कराने की गरज से फिर नकल माफिया की करतूत चर्चा मे आ गयी है। हरदोई जिले मे नकल माफियाओं के हौसले किस कदर बुलन्द है इसका जीता जागता उदाहरण जिले के खैरुद्दीनपुर परीक्षा केन्द्र पर देखने को मिला।चन्द्रादेवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे हाईस्कूल के अग्रेजी प्रश्नपत्रो के दो बण्डल खुले पाये गये।यह खुलासा तब हुआ जब सचलदल प्रभारी विनोद कुमार ने जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश पर इस परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया ।सचलदल प्रभारी विनोद कुमार ने प्रश्नपत्रो के बण्डलो का निरीक्षण किया तो उसमे हाईस्कूल अग्रेजी प्रश्नपत्रो के दो बण्डल खुले पाये गये।जिस पर सचलदल प्रभारी द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया।सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग मे हडकम्प मच गया।आनन फानन मे सूचना माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को दी गयी जिससे तत्काल प्रश्नपत्रो को बदलने की कबायद शुरु कर रात मे ही 85परीक्षा केन्द्रों के प्रश्नपत्रो को बदल कर आज सुबह बदले प्रश्नपत्रो के सहारे परीक्षा करायी गयी।इधर सचल दल प्रभारी की तहरीर पर जिले की मल्लावां कोतवाली मे नकल अधिनियम 1998 के तहत केन्द्र व्यवस्थापक अरविंद कनौजिया समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।अपनी तहरीर मे सचल दल प्रभारी विनोद कुमार ने दर्शाया है कि निरीक्षण के दौरान चन्द्रादेवी उच्चतर विद्यालय मे अग्रेजी प्रश्नपत्रो के बण्डल खुले पाये गये है जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गयी है।तहरीर के आधार पर पुलिस ने केन्द्र व्यवस्थापक अरविंद कनौजिया प्रभा व रचना कनौजिया समेत तीन लोगो पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुुुलिस ने आरोपियों मे से 1को हिरासत मे लेेे लिया है।
Next Story