Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हरदोई में लीक हुआ अंग्रेजी का पेपर, आरोपी गिरफ्तार

हरदोई में लीक हुआ अंग्रेजी का पेपर, आरोपी गिरफ्तार
X
नकलविहीन परीक्षा कराने की कवायद को उस समय झटका लगा जब हरदोई जिले में शुक्रवार को होने वाले हाईस्कूल अंग्रेजी विषय का पेपर लीक हो गया. सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में रातोंरात इलाहाबाद से पेपर का दूसरा सेट मंगवाकर 85 परीक्षा केंद्रों के पेपर को बदल दिया गया. इस मामले में पुलिस ने एक केंद्र व्यवस्थापक को अरेस्ट किया है.
दरअसल प्रशासन को सूचना मिली कि मल्लावं में चंद्रा देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का केंद्र व्यवस्थापक अरविंद कुमार और उसके सहयोगियों ने परीक्षा से पहले ही अंग्रेजी विषय के पेपर के बंडल को खोल कर उसकी फोटो कॉपी वितरित कर दी है. रातोंरात जिल प्रशासन में हरकत में आया और इलाहाबाद से मंगवाए गए दूसरे प्रश्न पत्र को संवेदनशील कॉलेजों में पहुंचाया गया. जिलाधिकारी पुलकित खरे के अनुसार 174 में से 85 केंद्रों पर प्रश्न पत्र बदलवा दिए गए है. उन्होंने कहा कि अंग्रेजी का पेपर आउट होने के बाद कई परीक्षा केंद्रों पर फोटो स्टेट पेपर भिजवाने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद नकल माफियाओं को नाकाम करने के लिए सारी रात पेपर बदलवाने की कवायद करते रहे.
वहीं नकल माफियाओं की तलाश में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी भी जारी है. इस बीच पेपर लीक कराने का आरोपी केंद्र व्यवस्थापक अरविंद कुमार पुलिस के शिकंजे में है. पुलिस के सहयोगियों की तलाश में जुटी है.
बता दें पहले तीन दिन में ही 6 लाख से ज्यादा छात्रों परीक्षा छोड़ दी है. सरकार नकलविहीन परीक्षा कराने में जुटी है लेकिन उसकी असली परीक्षा आज से होगी जब हाईस्कूल अंग्रेजी और इंटरमीडिएट गणित का पेपर होगा.
Next Story
Share it