लालची सिपाही ने दहेज के लिए तोड़ी शादी
BY Anonymous9 Feb 2018 5:37 AM GMT

X
Anonymous9 Feb 2018 5:37 AM GMT
झांसी में यूपी पुलिस में तैनात एक सिपाही ने दहेज के लालच में शादी तोड़ दी. मामला सामने आने के बाद पीड़ित लड़की के परिजनों ने सिपाही के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. वहीं लड़की की बारात नहीं पहुंचने से लड़की के मां-बाप सदमें में है. जिनकी तबीयत खराब होने के कारण मेडिकाल काॅलेज में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.
घटना शहर कोतवाली के शिवनाथ धाम गार्डन की है. जहां गुरुवार शाम मऊरानीपुर से महेन्द्र वर्मा के घर बारात आनी थी. लेकिन शादी के कुछ समय पहले यूपी पुलिस में तैनात सिपाही देवेंद्र ने लड़की के परिजनों से 4.50 लाख रूपये की डिमांड कर दी. वहीं डिमांड नहीं पूरी करने पर बारात लेकर नहीं पहुंचने की धमकी देने लगे. लड़की के परिजन बेबस थे. जिसका नतीजा बारात नहीं आई, और लड़की इंतजार ही करती रह गई.
पीड़ित लड़की ने यूपी पुलिस और सीएम योगी से गुहार लगाई है कि दहेज के लालची सिपाही के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करे. फिलहाल पुलिस ने आरोपी सिपाही और उनके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Next Story