Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पूर्व विधायक के मकान समेत चार घरों में लाखों की चोरी

पूर्व विधायक के मकान समेत चार घरों में लाखों की चोरी
X
लखनऊ।
गोमतीनगर में चोरों ने पूर्व विधायक व रिटायर इंस्पेक्टर के घर का ताला तोड़ लाखों रुपए की नकदी व जेवर चोरी कर लिए। गोमतीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। डॉग व फिंगर प्रिन्ट एक्सपर्ट की टीम ने छानबीन की। पर, इंस्पेक्टर गोमतीनगर पीके झा ने पूरे मामले को अधिकारियों से छिपाए रखा। इसके अलावा आशियाना में कृषि विभाग निदेशक के पीए के घर चोरी की वारदात हुई।
पूर्व विधायक के घर से चुराए लाखों के जेवर
पूर्व विधायक व बसपा नेता राजेन्द्र प्रसाद चौधरी का विराटखण्ड में मकान हैं। पांच दिन पहले राजेन्द्र परिवार संग बस्ती गए थे। बुधवार सुबह वह वापस लौटे तो घर के ताले टूटे मिले। साथ ही कमरों में रखा सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम पर चोरी की सूचना दी। गोमतीनगर रहे इंस्पेक्टर पीके झा मौके पर पहुंचे। साथ ही डॉग व फिंगर प्रिन्ट एक्सपर्ट को बुला कर छानबीन की गई। पर, इंस्पेक्टर पीके झा ने आला अधिकारियों को विधायक के घर हुई वारदात की सूचना नहीं दी। वहीं, राजेन्द्र के मुताबिक चोरों ने डेढ़ लाख रुपए के जेवर व लाखों रुपए का सामान चोरी हुआ है।
रिटायर इंस्पेक्टर का मकान खंगाला
विपुलखण्ड निवासी इंस्पेक्टर हेमन्त त्यागी ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। उनके मकान में बेटा व नौकर रहे हैं। बुधवार को चोर हेमन्त के मकान में घुसे और अलमारी में रखे 15 हजार रुपए व अन्य सामान चुरा कर भाग निकले। नींद टूटने पर इंस्पेक्टर के बेटे ने रिश्तेदार व रिटायर डीएसपी राजदीप त्यागी को दी। गोमतीनगर पुलिस के मुताबिक घर के ताले की चाभी बनवाने के लिए एक युवक को बुलाया गया था। परिवार ने उक्त युवक द्वारा चोरी करने का अंदेशा जाहिर किया है।
सचिवालय कर्मी के घर से बटोर गहने
सेक्टर-आई आशियाना निवासी पंकज तिवारी कृषि निदेशक के पीए हैं। परिवार में पत्नी प्रज्ञा व बच्चे हैं। बुधवार दोपहर प्रज्ञा घर में ताला बन्द कर बच्चों को लेने स्कूल गईं हुईं थी। करीब डेढ़ घंटे बाद वह घर वापस लौटी तो उन्हें मकान की दूसरी मन्जिल पर गई तो अलमारी का खुली मिली। प्रज्ञा ने बताया कि गहने के डिब्बे बाहर पड़े हुए थे। उन्होंने चोरी की सूचना पत्नी पंकज व आशियाना पुलिस को दी। प्रज्ञा के मुताबिक करीब 7 लाख रुपए के जेवर व 15 हजार रुपए की नगदी चोरी हुई है। उधर, ठाकुरगंज बरौरा हुसैनबाड़ी निवासी वाजिद अली परिवार संग रहते हैं। वह ताला लगा कर बहू के घर गये थे। इसी बीच चोरों ने अलमारी में रखे 90 हजार के जेवर व अन्य सामान चोरी कर लिया। पुलिस एफआईआर दर्ज कर छानबीन कर रही है।
Next Story
Share it