हिंदी के पेपर मे गलत सवाल से चकराए विद्यार्थी
BY Anonymous9 Feb 2018 1:19 AM GMT

X
Anonymous9 Feb 2018 1:19 AM GMT
लखनऊ। यूपी बोर्ड की कक्षा दस की परीक्षा का दूसरा दिन ही छात्रों के लिए मजाक बन गया। परीक्षा के दूसरे दिन हिंदी के प्रश्नपत्र में सवाल ही गलत पूछ लिया गया। यूपी बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन दसवी के प्रश्न पत्र के प्रश्न संख्या 12 में सवाल था कि मातृभूमि के लिए खंडकाव्य के चतुर्थ सर्ग की कथावस्तु लिखिए। उधर, हिंदी के शिक्षक एसके मिश्रा ने बताया कि मातृभूमि के लिए खंडकाव्य में कुल तीन ही खंड हैं पहला संकल्प, दूसरा संघर्ष और तीसरा बलिदान चौथा कोई सर्ग ही नही है। फिलहाल कक्षा दस के पाठ्यक्रम में शामिल जयशंकर त्रिपाठी के इस खंडकाव्य 'मातृभूमि के लिए' में सिर्फ तीन ही सर्ग हैं। पहले सर्ग 'संकल्प' में चंद्रशेखर आजाद के प्रारंभिक जीवन और आजादी की लड़ाई के लिए उनके संकल्प का चित्रण है। दूसरे सर्ग का शीर्षक संघर्ष है जिसमें लेखक ने आजाद की स्वाधीनता की लड़ाई और संघर्षों को दर्शाया है। तीसरा और आखिरी सर्ग 'बलिदान' शीर्षक से है जिसमे आजाद के अल्फ्रेड पार्क में शहीद होने का मार्मिक चित्रण किया गया है। उधर इस बारे मे डीआइओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्हे फिलहाल किसी गलत सवाल के पूछे जाने की कोई शिकायत नही मिली है।
Next Story