Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अपराधियों को बंदूक की भाषा में मिलेगा जवाब

अपराधियों को बंदूक की भाषा में मिलेगा जवाब
X
आपराधिक तत्वों को कड़ी चेतावनी देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि जो लोग समाज का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं और जिन्हें बंदूक की नोक पर विश्वास है, उन्हें बंदूक की भाषा में ही जवाब दिया जाना चाहिए.
योगी ने कहा, 'सुरक्षा की गारंटी हर व्यक्ति को मिलनी चाहिए, लेकिन जो लोग समाज का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं, जिन लोगों को बंदूक की नोक पर विश्वास है, उन्हें बंदूक की भाषा में ही जवाब भी दिया जाना चाहिए.
योगी ने कहा कि प्रशासन से कहूंगा कि इसमें घबराने की आवश्यकता नहीं है' उन्होंने सपा पर हमला करते हुए कहा, 'लाल टोपी पहनकर किसी को भी अराजकता फैलाने की छूट नहीं दी जा सकती है. संसदीय मर्यादा तार तार करने की छूट नहीं दी जा सकती.
बकौल सीएम योगी, मैं सलाह दूंगा कि समय रहते सुधरें नहीं तो प्रदेश की जनता उन्हें सुधार ही रही है.' इससे पहले लखनऊ में योगी ने संवाददाताओं से कहा, 'विपक्षी नेताओं का अशिष्ट, असंसदीय, अभद्र और अशोभनीय आचरण निन्दनीय है.' उन्होंने कहा कि इस तरह के आचरण से संसदीय परंपरा टूटती है '.
कागज के गोले फेंके गये, गुब्बारे उड़ाये गये. सपा सदस्यों ने अपने नेताओं की मौजूदगी में राज्यपाल के लिए अनुचित भाषा का प्रयोग किया. यह असंसदीय आचरण है और निन्दनीय कृत्य भी.' योगी ने कहा कि यह आचरण अराजकता का संकेत करता है, जो राज्य में पूर्व के शासन में थी.
उन्होंने आगे कहा, 'इन लोगों को अराजकता की मनोवृत्ति से बाहर आना बाकी है, जिसकी अनुमति उन्होंने राज्य में दी थी. वे नहीं चाहते कि सदन अराजकता से मुक्त हो.
Next Story
Share it