Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > ग्राम प्रधान हत्यारोपियों ने कहा, 'अभी सिर्फ एक को मारा है, दो और बाकी हैं
ग्राम प्रधान हत्यारोपियों ने कहा, 'अभी सिर्फ एक को मारा है, दो और बाकी हैं
BY Anonymous8 Feb 2018 3:18 PM GMT

X
Anonymous8 Feb 2018 3:18 PM GMT
योगी सरकार में अपराधियों के खिलाफ जारी मुहिम के बावजूद अपराधी इतने बेखौफ हैं कि सरेआम कत्ल की धमकी दे रहे हैं. जी हां, बाराबंकी जिले में एक ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें ग्राम प्रधान की हत्या के आरोपी ने पीड़ित परिवार के दो और सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी है. वहीं, ग्राम प्रधान हत्या केस में पुलिस पर भी कार्रवाई में देरी करने का आरोप लगा है.
पीड़ित परिवार को धमकी देने वाले शख्स पर आरोप है कि उसने सिर्फ इसलिए ग्राम प्रधान दिनेश प्रताप की हत्या करवा दी, क्योंकि विरोधी अजय सिंह पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान से बेहद ही मामूली अन्तर से हार गया था. परिजनों ने पुलिस की जांच कार्रवाई में शिथिलता बरतने का आरोप लगाया है, जिसके चलते अब उन्हें भी जान से मारने की धमकी देकर चुप बैठने के लिए मजबूर किया जा रहा है.
मामला थाना रामनगर इलाके के अमराई गांव का है. परिजनों के मुताबिक अमराई पंचायत चुनाव में मृतक ग्राम प्रधान दिनेश प्रताप से महज 3 वोटों से मिली पराजय के बाद विरोधी उम्मीदवार अजय सिंह आगबबूला हो उठा था. मामूली अन्तर की हार के बाद उसने कीमत चुकाने की धमकी देते हुए मृतक से प्रधानी की कुर्सी छीनने की धमकी दी थी.
मृतक प्रधान के भाई ने बताया कि गत 31 दिसम्बर को ग्राम प्रधान दिनेश खेत से आलू खुदवा कर आलू की तौल कराने रानीगंज गए थे, लेकिन घर लौटते समय उनके सड़क हादसे में घायल होने की खबर आई, जिन्हें बाद में सड़क के किनारे घायल अवस्था में पाया गया. भाई के मुताबिक ग्राम प्रधान की मोटरसाइकिल देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि दिनेश के साथ कोई सड़क हादसा हुआ है.
भाई के मुताबिक गंभीर रुप से घायल ग्राम प्रधान को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी दौरान मौत हो गई.
वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ग्राम प्रधान की मौत की वजह किसी ठोस चीज के वार से सिर में आई चोट के कारण हुई बताई गई है. पत्नी की तहरीर पर थाना रामनगर में अजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, जिसके बाद से ही परिवार को जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है.
मृतक प्रधान के भाई ने बताया कि चुनाव हारने के बाद ही आरोपी अजय सिंह ने दो साल के भीतर प्रधानी वापस छीनने की धमकी दी थी और अभी दो साल पूरे हुए ही थे कि आरोपियों ने उनकी हत्या कर दी. भाई ने बताया कि आरोपी अजय सिंह पर समाजवादी पार्टी के नेताओं का हाथ है.
बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा ने बताया कि मामले पर आरोपियों के खिलाफ थाना रामनगर में 304 धाराओं में मुकदमा दर्ज है. मृतक दिनेश की पत्नी मायादेवी ने दो लोगों पर हत्या करवाने का शक ज़ाहिर किया है और पीड़ित के शक को आधार बना कर पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
Next Story