पत्नी की बीमारी से तंग पति ने रॉड से हमलाकर ले ली जान
BY Anonymous8 Feb 2018 3:15 PM GMT

X
Anonymous8 Feb 2018 3:15 PM GMT
औरैया जिले में पत्नी की बीमारी से तंग होकर एक पति द्वारा पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोपी पति ने लोहे की सरिया से हमला करके पत्नी को गंभीर रुप से घायल कर दिया और उपचार दौरान पीड़िता की अस्पताल में मौत हो गई. आरोप है कि पत्नी की मौत के बाद पुलिस को मौत की गलत सूचना देकर पति मुकदमे में वादी भी बन गया.
रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी पति के जुर्म का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ कड़ाई की. पुलिस को दिए बयान के मुताबिक आरोपी पति पत्नी की बीमारी से तंग था, क्योंकि बीमारी के चलते वह घर के काम करने में अशक्त थी.
मामला बेला थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुरा गांव का है. गत 16 जनवरी को प्रीती नामक महिला की अस्पताल में इलाज की दौरान मौत हो गई. पुलिस पहले मृतका की मौत को समान्य मानकर चल रही थी, लेकिन पति रवीन्द्र कुमार से कड़ाई से पूछताछ के बाद हत्याकांड का खुलासा हुआ.
एस पी संजीव त्यागी ने बताया कि आरोपी पति को हिरासत मे ले लिया गया है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है. वही, दूसरी ओर शहर कोतवाली क्षेत्र और अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में हुई अलग-अलग चोरी की घटनाओ को भी खुलासा कर दिया गया है.
Next Story