Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

इटावा में धमाके के साथ फटी 10 मीटर धरती

इटावा में धमाके के साथ फटी 10 मीटर धरती
X
इटावा - महेवा विकास खंड के ग्राम उरेंग के मजरा संतोषपुरा में गुरुवार सुबह तेज आवाज के साथ लगभग 10 मीटर तक धरती फट गई। कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि घटते जलस्तर और धरती की नमी सूखते जाने से दरार पड़ी है। गांव निवासी सतीशचंद्र शाक्य के खेत में गेहूं की फसल खड़ी है। बुधवार देर शाम खेत की जमीन में एक हल्की दरार पड़ी देखी गई। गर्मी बढऩे और बरसात न होने के कारण दरार समझ कर किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
ग्रामीणों का कहना है कि गुरुवार सुबह सात बजे एक धमाका सुनाई दिया जिसे सुनकर जब ग्रामीण खेत पर पहुंचे तो लगभग 10 मीटर लंबी व 10 फीट चौड़ी दरार देख दंग रह गए। ग्रामीणों ने चार घंटे तक नलकूप का पानी चलाकर दरार को पानी से भरने की कोशिश भी की मगर गहराई का अनुमान नहीं लग सका। ग्रामीणों ने जमीन फटने की जानकारी तहसील प्रशासन को दी ङ्क्षकतु कोई कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा।
इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि वह मौके पर नहीं पहुंच सके, इसलिए यह बता पाने की स्थिति में नहीं हैं कि जमीन किन कारणों से फटी। जनता कॉलेज बकेवर के कृषि वैज्ञानिक डा. अशोक पांडेय का कहना है कि घटते जलस्तर और धरती की नमी सूखते जाने के चलते दरार पड़ी है। उनका मानना है कि अत्यधिक जल दोहन से ऐसी स्थिति पैदा हुई है।
Next Story
Share it