भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, 6 गिरफ्तार
BY Anonymous8 Feb 2018 1:11 PM GMT

X
Anonymous8 Feb 2018 1:11 PM GMT
मऊ: दोहरीघाट व मधुबन थाने की पुलिस ने घाघरा के तटवर्ती क्षेत्रों में अभियान चलाकर अवैध शराब के कारोबारियों पर शिकंजा कसा। पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है। इसके साथ ही दर्जनों शराब की भट्ठियों को तोड़ा। मौके पर हजारों लीटर लहन पुलिस ने बहा दिया। मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। 15 नामजद किये हैं। पुलिस फरार कोरोबारियों पर शिकंजा कसने में लगी है। ताबड़तोड़ इनके गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।
पुलिस अधीक्षक ललित कुमार के नर्दिेश पर दोहरीघाट थानाध्यक्ष सुशील कुमार शुक्ला दलबल के साथ घाघरा स्थित रसूलपुर के तटीय स्थल पर पहुंचे। यहां पर अवैध शराब बनाने की सूचना ने पुलिस ने जब छापेमारी शुरू की तो पुलिस भी इस अवैध कारोबार को देखकर अचंभित हो गई। यहां पर दस भट्ठियां संचालित हो रही थीं। पुलिस ने एक- एक करके सभी भट्ठियों को तोड़ा। यहां से थानाध्यक्ष ने एक हजार लीटर अवैध शराब बरामद कि या। दस हजार लीटर लहन को बहा दिया। चार लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान बेचू व मेल्हू निवासी बड़कीबारी, राम निवास व त्रिलोकी निवासी महुआबारी के रुप में हुई। पांच लोगों को मामले में नामजद किया है।
पुलिस को देखते ही मौके पर शराब माफियाओं में खलबली मच गई। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। उधर मधुबन संवादसूत्र के अनुसार अभियान के तहत थानाध्यक्ष नीरज पाठक दलबल के साथ देवारा क्षेत्र के नुरूल्लाहपुर , परसिया ,मनमन का पुरा ,सिसवा के साथ आधा दर्जन स्थानो पर कच्ची शराब के यहां सघन छापेमारी करते हुए एक दर्जन शराब की भठ्ठियो की तोड़ दिया। 200 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ 10 कारोबारियो के खिलाफ केस दर्ज कर दो को गिरफ्तार लिया। पकड़े गये लोगों की पहचान गुलाब मर्यादपुर व रामसरीख मारुखपुर के रुप में हुई। कच्ची शराब कारोबारियो के यहां सघन छापेमारी से हडकम्प मचा रहा।
Next Story