Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

'महंगी मिट्टी महंगा बालू, किसान फेंक रहे अपना आलू'

महंगी मिट्टी महंगा बालू, किसान फेंक रहे अपना आलू
X

गुरुवार से शुरू हुए यूपी विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़कोई सदन में गुब्बारे फुलाता और उन्हें उड़ाता नजर आया, तो कोई गले में आलू की माला पहने आलू किसानों की समस्याओं के लिए खड़ा नजर आया। वहीं ज्यादातर विपक्ष हाथों में तख्ती लिए सदन में नारेबाजी करता रहा। गया। सपा नेताओं ने प्रदेश की अलग-अलग समस्याओं को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।संजय लाठर ने आलू किसानों का मुद्दा उठाया और कहा 'महंगी मिट्टी महंगा बालू, किसान फेंक रहे अपना आलू' इसी तरह अलग अलग नारों से सदस्यों ने विधान परिषद की कार्यवाही में अवरोध पैदा करने की कोशिश की।

विरोध प्रदर्शन यहीं नहीं रुका। कुछ सदस्यों ने राज्यपाल की ओर कागज के गोले भी उछाले। अभिभाषण खत्म होने के बाद राज्यपाल ने इसका जवाब भी दिया। बोले कि 'आप लोग सभ्य समाज के व्यक्ति हैं यह प्रदर्शित करने का प्रयास करें' राज्यपाल की इस नसीहत का भी कोई फर्क नहीं पड़ा। सभापति नरेश यादव ने जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू की विपक्षी दल वेल में आकर नारेबाजी करने लगे। इस हंगामे के चलते आठ मिनट में ही कार्यवाही कल तक के लिए स्‍थगित कर दी गई।

हालांकि इस दौरान सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश सहकारी समिति संशोधन अध्यादेश 2018, उत्तर प्रदेश नगर निगम अध्यादेश 2018, प्रदेश नगर पालिका संशोधन अध्यादेश 2018, उत्तर प्रदेश आबकारी संशोधन अध्यादेश 2018 और पंचायत और जिला पंचायत संशोधन अध्यादेश 2018 को सदन के पटल पर रखा गया।

Next Story
Share it