Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नकली किन्नर के असली किन्नर ने सरेराह उतारे कपड़े और फिर...

नकली किन्नर के असली किन्नर ने सरेराह उतारे कपड़े और फिर...
X
मैनपुरीः उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक नकली किन्नर को किन्नर बनने की ऐसी सजा मिली। जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। दरअसल एक नकली किन्नर लोगों से पैसा ले रहा था। तभी असली किन्नर वहां आ पहुंचे। जिसके बाद असली किन्नरों ने नकली किन्नर के कपड़े उतार दिए।
जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली क्षेत्र के क्रिश्चियन तिराहे का है। यहां कुछ किन्नरों ने एक नकली किन्नर को उस समय पकड़ लिया जब वो किन्नर के भेष में दुकानदारों से पैसे मांग रहा था। सभी किन्नरों ने उसको पहले तो बीच सड़क पर बुरी तरह पीटा और फिर उसके कपड़े उतार कर नग्न अवस्था में उसका तमाशा बनाया।
असली किन्नर इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने एक नाई को बुलाकर पहले नकली किन्नर के बाल कटवा दिए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किन्नरों को काफी समझाया बुझाया। जिसके बाद किन्नर नकली किन्नर को दुबारा दिखाई ना देने की शर्त कर छोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को यहीं पर खत्म कर दिया।
Next Story
Share it