Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सरकारी नौकरी और प्रेमिका को पाने के लिए किया पिता का कत्ल

सरकारी नौकरी और प्रेमिका को पाने के लिए किया पिता का कत्ल
X
मेरठ में हैवान बेटे ने सरकारी नौकरी और अपनी प्रेमिका को हासिल करने क लिए अपने ही पिता का कत्ल कर दिया. 1 फरवरी को अपने पिता को मारने के बाद ये शातिर बेटा सड़क पर जाम लगाकर अपने पिता के हत्यारों की पकड़ने की मांग कर रहा था. इस शख्स की प्रेमिका अक्सर कहा करती थी कि वो उससे तभी शादी कर सकती है जब वो सरकारी नौकरी में हो. इस हैवान बेटे के पिता पोस्टमैन थे. सरकारी नौकरी की लालच मे इसने अपने पिता को मार डाला.
मेरठ पुलिस ने बीती एक फरवरी को हुए सनसनीखेज़ पोस्टमैन हत्यकाण्ड का गुरुवार को खुलासा कर दिया. इस सनसनीखेज़ वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं पोस्टमैन चंद्रपाल का अपना ही बेटा तरुण निकला. पता चला कि तरुण ने सरकारी नौकरी और अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए अपने पिता चंद्रपाल का गला रेत कर मार डाला.
ग्राम काजमाबाद थाना परतापुर के रहने वाले चन्द्रपाल डाकघऱ मोहिद्दीनपुर में पोस्टमैन थे. एक फरवरी को उनका शव गन्ने के खेत में मिला था. पुलिस ने जब खुलासा किया तो सभी सन्न रह गए क्योंकि वारदात को मुख्य रुप से अंजाम देने वाला कोई और नहीं चंद्रपाल का बेटा तरुण था. एसपी सिटी मान सिंह ने बताया कि तरुण ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर अपने पिता को पहले रॉड से मारा और फिर गला रेत कर उनकी हत्या कर दी थी.
खुद को बताता था सीआरपीएफ का जवान
पता चला कि तरुण इससे पहले अपने घरवालों और गांववालों को ये भी कहता था कि उसकी नौकरी सीआरपीएफ में लग गई है और वो नवासी बटालियन साकेत दिल्ली में पोस्ट है. गांव में ये शातिर सीआरपीएफ की वर्दी पहनकर घूमता था और रौब गालिब करता था.
पुलिस ने जांच में भी खुलासा किया कि ये शातिर अपने घरवालों ओर गांववालों से झूठ बोलता था. रामपुर में हुई सीआरपीएफ की भर्ती में तरुण शामिल हुआ था लेकिन उसका सेलेक्शन नहीं हो पाया. इस नाकामी के बाद अपनी प्रेमिका को हासिल करने के लिए और सरकारी नौकरी पाने के लिए उसने ये ख़ूनी रास्ता चुना.
पुलिस ने इस मामले में 22 साल के तरुण और उसके 20 साल के साथी सनी को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से आलाकत्ल चाकू और एक लोहे की रॉड, एक मिलिट्री रंग की वर्दी, सीआरपी के स्टार, मोनोग्राम, बेल्ट, एक कैप, नेम प्लेट, कपड़े की नेम प्लेट, हैट, दो नीली सीटी डोरी, होलस्टर, आई कार्ड, एक जर्सी और लाल बेल्ट भी बरामद कर लिया.पता चला कि इस शख्स ने सीआरपीएफ की वर्दी मेरठ के अबूलेन से खरीदी थी. पकड़े जाने के बाद तरुण ने अपना गुनाह कुबूल किया और कहा कि उसे अपने पिता की हत्या का पछतावा है.
Next Story
Share it