शोहदों से परेशान यूपी की एक और बेटी ने किया खुद को आग के हवाले
BY Anonymous8 Feb 2018 11:28 AM GMT

X
Anonymous8 Feb 2018 11:28 AM GMT
हमीरपुर जिले में शोहदों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को एक नाबालिक छात्रा ने शोहदे के आतंक से परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास किया. आरोप है कि इस छात्रा को एक शोहदा पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा था. वह इमोशनल ब्लैकमेल कर उसे अपने साथ भागने के लिए मजबूर कर रहा था. मजबूर लड़की ने अपने घर में आग लगाकर खुद को जिन्दा जलाने की कोशिश की. परिजनों ने गम्भीर रूप से झुलसी छात्रा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालात नाजुक बनी है.
इससे पहले मेरठ में भी शोहदे से परेशान एक छात्रा ने खुद को आग के हवाले कर लिया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वहीं बुलंदशहर में दो बहनों का बेरहमी से कत्ल करने के बाद शव को आग के हवाले कर दिया गया था. गोरखपुर में भी इसी तरह का मामला सामने आया था.
पता चला कि छात्रा 9वीं कक्षा में पढ़ती है. पीड़िता की मां ने बताया कि 14 वर्षीय उनकी बेटी को पिछले कई दिनों से एक शोहदे की छेड़छाड़ और छीटाकशी कर रहा था. वह किसी से शिकायत करने पर खुद मर जाने की धमकी देता था. डरी-सहमी लड़की सहन करती रही लेकिन इसके बाद शोहदे ने उसे अपने साथ घर से भागने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. आखिरकार परेशान होकर लड़की ने खुद को आग के हवाले कर लिया. छात्रा द्वारा आग लगाने की घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया. परिजनों से उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. मामला यूपी के हमीरपुर जिला मुख्यालय की कांशीराम कालौनी का हे.
मामले में एएसपी कहते हैं कि पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों की शिकायत के आधार पर शोहदे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि हमीरपुर जिले में यह कोई पहला मामला नही है, जब किसी छात्रा ने शोहदे की छेडछाड से परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश की है.
Next Story