आकांक्षा समिति के तत्वाधान में हुआ एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन
BY Anonymous8 Feb 2018 11:25 AM GMT

X
Anonymous8 Feb 2018 11:25 AM GMT
मुरादाबाद। गुरुवार को सवेरे महानगर के कलेक्ट्रेट परिसर में आकांक्षा समिति के तत्वाधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आकांक्षा समिति की अध्यक्षा जिला अधिकारी की पत्नी है उनके सौजन्य से आयोजित रक्तदान शिविर में सभी अधिकारियों की पत्नियां उपस्थित रहीं। प्रत्येक 3 माह में कोई भी अपना रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से बीमारी होने के खतरे दूर हो जाते हैं । शरीर का खून स्वच्छ हो जाता है। कुछ लोग तो नियमित रूप से रक्तदान करते हुए नजर आते हैं। गुरुवार को आयोजित शिविर में एडीएम फाइनेंस प्रीति जायसवाल के अलावा सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम ठाकुरद्वारा की पत्नी के अलावा उप जिलाधिकारी रामप्रकाश सिंह अपनी पत्नी के साथ पहुंचे उन्होंने रक्तदान शिविर की शोभा बढ़ाई उनके अलावा आदि सहित समिति की पदाधिकारी मौजूद रहीं।
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story