बिलारी SDM रामप्रकाश सिंह ने सुनी जनता की फरियाद
BY Anonymous8 Feb 2018 10:29 AM GMT

X
Anonymous8 Feb 2018 10:29 AM GMT
मुरादाबाद बिलारी। उप जिलाधिकारी रामप्रकाश सिंह ने अपने ही कार्यालय पर फरियादियों की शिकायतों को संज्ञान में लेकर उनका समाधान किया। इस मौके पर अनेक गांवों से फरियादी अपनी अपनी समस्या लेकर पहुंचे तो उन्होंने तत्काल उन समस्याओं को अपने संज्ञान में लेकर तुरंत कार्यवाही का आश्वासन दिया और उन समस्याओं का निराकरण किया इसके अलावा कानून व्यवस्था को लेकर रणनीति बनाई। उनका कहना है कि वह किसी भी दबंग द्वारा किसी कमजोर व्यक्ति को सताने नहीं दिया जाएगा। अगर ऐसा कोई करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि राशन वितरण को लेकर भी बहुत बारीकी से निगाह रखी जा रही है ताकि कोई राशन विक्रेता कालाबाजारी में लिप्त ना हो सके। गुरुवार को अनेकों फरियादी अपनी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे जिनका समाधान तुरंत किया गया और कुछ को निराकरण का आश्वासन दिया है।
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी
Next Story