रोज डे पर मथुरा में प्रेम मंदिर से युवक ने लगाई छलांग
BY Anonymous8 Feb 2018 10:26 AM GMT

X
Anonymous8 Feb 2018 10:26 AM GMT
मथुरा - वेलेंटाइन वीक में रोज डे पर प्यार में धोखा खाए एक युवक ने अपनी जान देने का प्रयास किया। बदायूं निवासी युवक ने कल भगवान कान्हा की नगरी में प्रेम मंदिर से जान देने के लिए छलांग लगा दी, लेकिन उसकी टांग टूट गई। उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां के घर के लोग उसको लेकर बदायूं चले गए।
प्यार में धोखा खाए बदायूं के एक युवक ने रोज डे पर वृंदावन के प्रेम मंदिर की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। इरादा तो प्रेम की इस नगरी में जीवन का अंत करने का था। भगवान को कुछ और ही मंजूर था। जान तो बच गई, लेकिन पैरों ने साथ छोड़ दिया। दो दिन पहले घर छोड़कर वृंदावन आया युवक अब अस्पताल में अपनी करनी पर पछता रहा है। दुनियाभर में जिस दिन युवक और युवती अपने प्रेम का इजहार करने की शुरूआत रोज डे से कर रहे थे, तो धोखा खाए इस युवक ने बुधवार का दिन इश्क में जान देने के लिए तय कर लिया।
मूलरूप से बदांयू जिले के थाना उझानी के गांव हजरतगंज निवासी रामकिशोर का 20 वर्षीय बेटा विकास जान देने के लिए वृंदावन आ गया। कल प्रेम मंदिर में दर्शन करने आए विकास ने मंदिर की दूसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। युवक के छलांग लगाते ही मंदिर में मौजूद सुरक्षा गार्ड और दूसरे उसकी ओर दौड़ लिए। घायल अवस्था में युवक को तत्काल गाड़ी से जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए और पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के परिवार के लोगों का पता लेकर उन्हें जानकारी दी । युवक ने बताया कि परिवार में वह चार भाई हैं। बड़े और छोटे भाई की शादी हो चुकी है। उसकी शादी क्यों नहीं हुई इस सवाल पर बोला वह जिस लड़की से प्यार करता था, उसी से शादी करना चाहता था। परिजनों को एक बार मनाकर गोद भराई की रस्म निभा ली गई। लेकिन, किसी बात को लेकर शादी टूट गई।
छोटे भाई की शादी हो चुकी है तो गांव वाले उसे शादी न होने का ताना देते हैं। इसी बात से दुखी होकर जान देने की योजना बनाई और दो दिन पहले वृंदावन आ गया। यहां आकर प्रेम की भूमि पर जान देना चाहता था। मगर,वह बच गया। पुलिस की सूचना मिलते ही घायल युवक के परिजन वृंदावन के लिए रवाना हो गए।
Next Story