ट्रेन में अवैध वसूली करते धराया फर्जी टीटीई

मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर अप नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बुधवार की सुबह साढ़े दस बजे यात्रियों से अवैध वसूली करते रंगेहाथ फर्जी टीटीई को चलटिकट परीक्षकों के सहयोग से जीआरपी ने गिरफ्तार किया। जीआरपी फर्जी टीटीई से पूछताछ करने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर अगली कार्रवाई में जुटी है। आरोपित के पास से बरामद फर्जी पहचान पत्र की भी छानबीन की जा रही है।
गुवाहटी से नई दिल्ली जा रही 12505 अप नार्थईस्ट एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सवार यात्रियों से टिकट चेकिंग के नाम पर फर्जी टीटीई जबरन वसूली कर रहा था। हालांकि संदेह होने पर कुछ यात्रियों ने ट्रेन में ड्यूटीरत टीटीई से शिकायत की। इसकी जानकारी होते ही ट्रेन में ड्यूटीरत टीटीई की टीम ने मुगलसराय जीआरपी को सूचना दी। ट्रेन बुधवार की सुबह साढ़े दस बजे मुगलसराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंची। ट्रेन के पहुंचते ही स्टेशन पर ड्यूटीरत चलटिकक परीक्षकों के सहयोग से जीआरपी ने फर्जी टीटीई को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपित बिहार बक्सर के नया चौक का निवासी अजय सिंह उर्फू मोन निकला। जनरल कोच में सवार यात्री सोमेन मुर्मू के तहरीर पर जीआरपी संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर अगली कार्रवाई में जुटी है। जीआरपी कोतवाल आरके सिंह ने बताया आरोपित फर्जी टीटीई के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।
फर्जी मतदाता पहचान पत्र की हो रही जांच
नार्थईस्ट एक्सप्रेस में फर्जी टीटीई के पास जांच के दौरान फर्जी मतदाता पहचान पत्र बरामद हुआ है। फर्जी मतदाता पहचान पत्र पर अजय सिंह निवासी प्रतापगढ़ जिला के लालगंज के भवलपुर निवासी अंकित है। सबसे चौकाने वाली वाली बात यह है कि फर्जी मतदाता पहचान पत्र मुगलसराय कूड़े बाजार चौकी के समीप एक दुकान से बनवाई गई है। इसकी खुलासा आरोपित ने पूछताछ के दौरान किया। जीआरपी आरोपित के बयान पर छानबीन करने में जुटी है।
संगठित गिरोह करता है ट्रेनों में धनउगाही
मुगलसराय रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली नार्थईस्ट, पटना सिकंदराबाद आदि ट्रेनों में यात्रियों से अवैध वसूली की शिकायत कई माह से मिल रही थी। यात्रियों की ओर से कई बार शिकायत की जाती रही है। आरोपित कई माह से बक्सर से मुगलसराय व बक्सर से पटना तक यात्रियों से टिकट चेक करने के नाम पर धनउगाही करता था। खासकर जनरल बोगी, महिला व विकलांग कोच में सवार यात्रियों को ही शिकार बनाता था। हालांकि इसके पूर्व भी पकड़े जाने संदेह के आधार पर छोड़ दिया गया था।
आरोपित टीटीई को पकड़ने में रहा सहयोग
नार्थईस्ट एक्सप्रेस में फर्जी को पकड़ने में ट्रेन में ड्यूटीरत चलटिकट परीक्षकों की महत्वपूर्ण भमिका रही। इसमें मुख्य रूप से एके गुप्ता, डीके पाठक, अजय सिंह, लालजी यादव, राकेश श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।