Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

विपक्ष आक्रामक हो तो उसे दें माकूल जवाब :मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ

विपक्ष आक्रामक हो तो उसे दें माकूल जवाब :मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ
X
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने भाजपा विधायकों का आह्वान किया कि यदि सदन में विपक्ष आक्रामक होता है तो वे भी भाजपा की संस्कृति में रहकर उनके हमलों का माकूल जवाब दें। उन्होंने कहा कि इस बार भी विधायकों को बोलने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि नए आए विधायक बजट के बारे में अपने विचार जरूर रखें। मुख्यमंत्री गुरुवार से शुरू हो रहे बजट सत्र की पूर्व संध्या पर लोकभवन में भाजपा विधानमंडल की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 16 फरवरी को सदन के पटल पर बजट रखा जाना प्रस्तावित है। 13 को महा शिवरात्रि का अवकाश होगा। ऐसे में 10 फरवरी शनिवार के दिन भी सदन की कार्रवाई रखी जा सकती है। उन्होंने सभी विधायकों को 21 और 22 फरवरी को होने वाले इन्वेस्टर्स समिट में आमंत्रित करते हुए कहा कि इसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह व अन्य केन्द्रीय मंत्री व देश के नामचीन उद्योगपति आएंगे। मुख्यमंत्री ने विधायकों को जानकारी दी कि उन्होंने मुकेश अंबानी और रतन टाटा सरीखे उद्योगपतियों को यूपी में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित किया तो उन्होंने कहा कि पिछले 12 सालों में वे यूपी की तरफ नहीं आना चाहते थे लेकिन अब आपकी सरकार में हम उद्योग लगाने के इच्छुक हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में 80 हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इतना किसी भी सरकार ने किसानों के लिए नहीं किया। केंद्र सरकार ने सड़कों के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को काफी धन दिया है। उन्होंने विधायकों से कहा कि केन्द्र सरकार की शुरू होने वाली स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिक से अधिक गरीब लोगों का पंजीकरण कराएं। मुख्यमंत्री ने विधायकों के सामने सरकार की अन्य उपलब्धियों का भी जिक्र किया। इस मौके पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने विधायकों को अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ किए जाने वाले आचार-व्यवहार का शासनादेश सौंपा। उन्होंने पूर्व संसदीय कार्य मंत्री और कैराना के पार्टी के सांसद हुकुम सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव भी रखा।
Next Story
Share it