Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

इतिहास उठाकर देख लें विनय कटियार, जंगे आजादी में दीनी उलेमाओं ने कितनी कुर्बानियां दी हैं

इतिहास उठाकर देख लें विनय कटियार, जंगे आजादी में दीनी उलेमाओं ने कितनी कुर्बानियां दी हैं
X
देवबंदः भाजपा के राज्यसभा सांसद विनय कटियार के मुसलमानों पर दिए गए विवादित बयान पर जमीयत उलेमा ए हिन्द(महमूद मदनी गुट) का पलटवार किया है।

देवबंदी उलेमा मौलाना हसीब सिद्दीकी ने कहा कि विनय कटियार को बयान देने का हक है। वह बयान दे सकते हैं लेकिन जो सच्चाई है, जो तारीख है उसको सामने रखकर बयान दें।

उनको मालूम ही नहीं है हिंदुस्तान की आजादी का इतिहास क्या है हिंदुस्तान की आजादी का अगर इतिहास देखेंगे तो उनको पता चलेगा कि जंग-ए-आजादी में दीन के उलेमाओं ने कितनी कुर्बानियां दी हैं। वह तारीख को उठाकर देखें।

मौलाना हसीब सिद्दीकी ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी तो चलती रहती है और चलती रहेगी, उनकी मंशा यह है कि मुसलमानों को मजहबी तौर पर कैसे नीचा दिखाया जाए और उनके शरियाई मसाइल को टच करके उनको कैसे बेचैन किया जाए। यह सब पॉलिसी मैटर है।
Next Story
Share it