Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पकोड़ा पॉलिटिक्स', कांग्रेस ने बंदायु में खोले स्टॉल

पकोड़ा पॉलिटिक्स, कांग्रेस ने बंदायु में खोले स्टॉल
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इंटरव्यू में पकोड़े बेचने को रोज़गार बताने वाले बयान पर यूपी में पकोड़ा पॉलिटिक्स शुरू हो गई है. प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस जगह-जगह पकोड़े बेचकर अपना विरोध दर्ज करा रही है. इसी क्रम में बुधवार को बंदायु में कांग्रेस के नेता ओमकार सिंह और NSUI के प्रदेश कोआर्डिनेटर शफी अहमद ने बंदायु में पकोड़े बेचे. शफी अहमद ने यहां खुद सब्जी काटी, बेसन घोला और पकोड़े तलकर प्रधानमंत्री का विरोध किया. कांग्रेसियों ने इस स्टॉल का नाम भी प्रधानमंत्री पकोड़ा स्टॉल रखकर पीएम के बयान का मखौल उड़ाया.

कांग्रेस के इस पकोड़ा स्टाइल विरोध का लोगों ने खूब लुत्फ उठाया. किसी ने पांच रुपए तो किसी ने 10 रुपए में भरपेट पकोड़े खाए. कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री ने रोज़गार देने का वादा नहीं निभाया, लिहाज़ा अब लोगों को पकोड़े बेचने पड़ रहे हैं. शफी अहमद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस बात का प्रतीकात्मक विरोध किया है. पीएम ने देश के नौजवान को दो करोड़ रोजगार देने की बात की थी, वहीं यूपी के मुख्यमंत्री ने 70 लाख रोजगार एक साल में देने की बात की थी.
पकाैड़ा साेशल मीड‌िया पर सुर्खियों में छाया हुुअा है। घर हाे दुकान हाे या कहीं भी जहां चार लाेग बैठ गए वहां पहले ताे जलेब‌ियां छनती थीं पर अब पकाैड़ा छाया हुुअा है। इसकी वजह है देश के प्रधानमंत्री अाैर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अम‌ित शाह का पकाैड़ा पर बयान।

Next Story
Share it