Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखनूर में IED धमाका, भारतीय सेना के तीन जवान सहित 6 घायल

अखनूर में IED धमाका, भारतीय सेना के तीन जवान सहित 6 घायल
X
जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आईईडी ब्लास्ट में भारतीय सेना के तीन जवान सहित 6 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले बढ़े हैं। साथ ही सीमा पार से पाकिस्तान का सीजफायर उल्लंघन लगातार जारी है।
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में राजधानी श्रीनगर में महाराजा हरिसिंह अस्पताल पर आतंकियों ने हमला कर एक पाकिस्तानी आतंकी को छुड़ा लिया है था। आतंकी का वहां पर इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है कि इस हमले में आतंकी मौजूद सुरक्षा कर्मी का हथियार में छीनकर भाग गए हैं। इस हमले में एक पुलिस कर्मी मौके पर ही शहीद हो गया जबकि एक अन्य घायल पुलिस कर्मी ने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
इससे पहले रविवार को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ सेक्टर में बंकर उड़ाने वाले हथियारों से हमला किया था, जिसमें सेना के कैप्टन कपिल कुंडू समेत चार जवान शहीद हो गए थे।
Next Story
Share it